scorecardresearch
 

Shoaib Malik: तीसरी शादी के बाद शोएब मल‍िक को मिली करारी हार, पर बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एश‍ियाई ख‍िलाड़ी

Shoaib Malik 13000 Runs: सना जावेद से निकाह के बाद शोएब मल‍िक 13000 टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए. ऐसा करने वाले वो पहले एश‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं. टी20 में सबसे ज्यादा 14562 रन क्रिस गेल के नाम हैं. सान‍िया म‍िर्जा और शोएब की शादी 2010 में हुई थी.

Advertisement
X
Shoaib Malik Now 13000 T20 Runs
Shoaib Malik Now 13000 T20 Runs

Shoaib Malik 13000 T20 Runs Record: सना जावेद से तीसरी शादी के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मल‍िक ने क्रिकेट जगत में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह 13000 टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. शोएब मल‍िक ऐसा करने वाले पहले एश‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं. इससे पहले शोएब ने भारतीय टेन‍िस स्टार सान‍िया म‍िर्जा से 2010 में शादी की थी. 

अब शोएब से आगे केवल क्रिस ग्रेल हैं. शोएब मल‍िक ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे को अलविदा कह दिया था. हालांकि, वो टी20 फॉर्मेट में अभी भी सक्रिय हैं. 

शोएब मल‍िक इस समय बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं. शोएब ने फॉर्च्युन बार‍िशल (Fortune Barishal) की ओर से खेलते हुए हाल में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की. उन्होंने 20 जनवरी को इस मैच में 17 नॉट आउट रन रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) के ख‍िलाफ बनाए. इस मैच में शोएब ने 1 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट हास‍िल किए थे. 

शोएब ने 20 जनवरी को ही अपने तीसरी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. 22 जनवरी को खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के ख‍िलाफ शोएब मल‍िक ने 5 नॉट आउट रन बनाए.

Advertisement

हालांकि इस मैच में उनकी गेंदबाजी में पिटाई हो गई.उन्होंने 1 ओवर में 18 रन बनाए. शोएब मल‍िक की टीम फॉर्च्युन बार‍िशल ने इस मैच में 187/4 का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में खुलना टाइगर्स ने 12 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया. इस तरह शोएब की टीम को करारी हार मिली. 

टी20 में सबसे ज्यादा रन हैं क्रिस गेल के नाम 

क्रिस गेल के टी20 में सबसे ज्यादा 463 टी20 मैचों में 14562 रन हैं. वहीं शोएब मल‍िक के 527 टी20 मैचों में अब 13015 रन हैं. क्रिस गेल के 642 टी20 मैचों में 12454 रन हैं. विराट कोहली के 376 टी20 मैचों में  11994 रन हैं. यानी शोएब टी20 फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले एश‍ियाई ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

क्ल‍िक करें: सान‍िया ने शोएब संग तलाक को किया कन्फर्म, दी नई पारी की शुभकामनाएं

शोएब मल‍िक का ऐसा रहा है क्रिकेट कर‍ियर 

35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट 
287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट 
124 T20I, 2435 रन, 28 विकेट 


शोएब ने की सना से तीसरी शादी, सान‍िया ने तलाक किया कन्फर्म 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार ख‍िलाड़ी शोएब मलिक ने 20 जनवरी को अपनी तीसरी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. उनका निकाह (शादी) पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से हुआ. बाद में सान‍िया मिर्जा के पर‍िवार की ओर से भी एक पोस्ट आया और कहा गया कि कपल का डायवोर्स कुछ महीने पहले हो चुका था. सान‍िया के पर‍िवार की ओर से जारी पोस्ट में शोएब को उनकी इस शादी के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं.

Advertisement

 शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद में शादी की, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में दोनों वलीमा समारोह हुआ. सान‍िया और शोएब का एक बेटा इजहान 2018 में हुआ था. शोएब ने सान‍िया म‍िर्जा और सना जावेद से पहले आयशा स‍िद्दीकी से भी शादी की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement