टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेल रही है, लेकिन हर किसी की नज़रें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं. फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज होनी है और मांग की जा रही है कि यहां सरफराज खान को मौका दिया जाना चाहिए. 25 साल के सरफराज घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं, ऐसे में क्या सरफराज खान टीम इंडिया में फिट हो पाएंगे और क्या वह इस वक्त टीम इंडिया की जरूरत हैं.
घर में हो रही सीरीज, सरफराज बना रहे रन
25 साल के सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा रहे हैं और हर किसी की नज़रें उनपर टिकी हैं. कई एक्सपर्ट्स, फैन्स, पूर्व क्रिकेटर मांग कर रहे हैं कि सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. हालांकि, सेलेक्टर्स ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं जहां सरफराज खान को मौका दिए जाने का नंबर लग रहा हो.
सरफराज खान के रिकॉर्ड को देखें तो वह घरेलू क्रिकेट में करीब 80 के औसत से साढ़े 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में भी सरफराज खान अभी तक 6 मैच में 556 रन बना चुके हैं और 92.66 की औसत से रन बना रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज भी घरेलू मैदानों पर हो रही है, तो सरफराज यहां टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं.
क्लिक करें: उम्र, फिटनेस या फिर कुछ और...? सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका
टीम इंडिया में कहां फिट हो सकते हैं सरफराज?
अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखें तो यहां सरफराज खान के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनती है. क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं. कार एक्सीडेंट के बाद वह लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से दूर हुए हैं, ऐसे में उनका चयन संभव नहीं है. यहां सरफराज खान मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में शामिल हो सकते हैं.
सरफराज अपनी टीम मुंबई के लिए भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, ऐसे में उनका टीम में आना भारतीय टीम के लिए बेहतर होगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और सरफराज खान का चयन नहीं किया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरफराज खान को बाकी दो टेस्ट के लिए टीम में मौका मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.