scorecardresearch
 

Riyan Parag IPL 2025 Out Controversy: रियान पराग ने आउट होने पर किया ड्रामा, DRS से दिखे नाखुश... अंपायर से की बहस, जानें पूरा मामला

Riyan Parag out controversy: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. ज‍िसे गुजरात की टीम ने 58 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले के दौरान र‍ियान पराग DRS (ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम) से नाराज दिखे. जानें पूरा माजरा...

Advertisement
X
Riyan Parag out controversy in GT vs RR IPL 2025 Match
Riyan Parag out controversy in GT vs RR IPL 2025 Match

Riyan Parag DRS drama IPL 2025: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. जहां मुकाबले में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की.वहीं इस मैच के दौरान रनचेज के दौरान राजस्थान टीम के र‍ियान पराग बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. र‍ियान पराग का अंपायर ने आउट दिया. कुलवंत खेजरोलिया मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे थे. 

हालांकि, इस पर पराग ने तुरंत DRS (ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम) ल‍िया. कुलवंत ने पराग को  लगभग यॉर्कर-लेंथ की गेंद फेंकी थी. यह गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर जाकर गिरी. इस पर पराग ने बल्ले का मुंह खोला और उसे डीप थर्ड की ओर धकेलने की कोशिश की, पर उनका बल्ले का किनारा लगकर विकेटकीपर बटलर के ग्ल्व्स में समा गया. 

इसके बाद DRS (ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम) के तहत रीप्ले ल‍िया गया. जहां गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो उसमें स्पाइक दिखाई दिया. हालांकि, पराग इस बात से खुश नहीं थे और उन्होंने अंपायर से बात की, जिन्होंने उन्हें वापस जाने के लिए कहा. ऐसे में लगा कि पराग ने सोचा कि स्पाइक बल्ले के जमीन पर लगने की वजह से थी, लेकिन ऐसा DRS में नहीं माना गया. कुल मिलाकर इस फैसले से र‍ियान पराग नाराज दिखे.

Advertisement

वहीं सोशल मीड‍िया पर भी लोगों की राय बंटी हुई द‍िखी, कुछ फैन्स ने दावा क‍िया कि र‍ियान पराग नॉट आउट थे. र‍ियान पराग आउट होने से पहले शानदार लय में लग रहे थे. उन्होंने कुल 14 गेंदों पर 26 रन बनाए. 

GT vs RR के IPL 2025 मुकाबले में क्या हुआ? 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेले गए IPL के मैच नंबर 23 को गुजरात की टीम ने 58 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने गुजरात के ल‍िए 53 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली. सुदर्शन की पारी में 3 छक्के और 8 चौके भी आए. इस तरह गुजरात ने 217 रन बनाए. रनचेज के ल‍िए उतरी राजस्थान की टीम इस मुकाबले में पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर्स में 159 रनों पर लुढ़क गई.राजस्थान के ल‍िए श‍िमरॉन हेटमायर (52), संजू सैमसन (41), र‍ियान पराग (26) के अलावा कोई भी बल्लेबाज इकाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. 

वहीं इस मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है.

Advertisement

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान,  साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement