Rajasthan Royals vs Punjab Kings Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. 18 मई (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 10 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारियां खेलीं, लेकिन फिर भी टीम जीत नहीं पाई.
मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 2008 सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की 13 मैचों में ये 10वीं हार रही. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की 12 मैचों में ये 8 वीं जीत रही और वो 17 अंकों के साथ अब प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है.
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद तूफानी रही. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 4.5 ओवरों में 76 रनों की पार्टनरशिप की. वैभव ने महज 15 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. यानी वैभव ने एक भी रन दौड़कर नहीं बनाया. वैभव को स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने आउट, जो 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे थे.
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने मौजूदा सीजन में अपनी छठी फिफ्टी जड़ी. यशस्वी को हरप्रीत बराड़ ने आउट किया. यशस्वी ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. कप्तान संजू सैमसन (20 रन) लय में दिख रहे थे, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो मार्को जानसेन के हाथों लपके गए. फिर हरप्रीत बराड़ ने रियान पराग (13 रन) को भी बोल्ड कर दिया.
शिमरॉन हेटमायर का खराब फॉर्म जारी रहा और वो 11 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई की बॉल पर आउट हुए. ध्रुव जुरेल (53 रन) ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन मार्को जानसेन ने उस ओवर में जुरेल और हसारंगा (0) के विकेट लेकर पंजाब की जीत पक्की कर दी.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोरकार्ड: (209/7, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
यशस्वी जायसवाल | कैच मिचेल ओवेन, बोल्ड हरप्रीत बराड़ | 50 |
वैभव सूर्यवंशी | कैच जेवियर बार्टलेट, बोल्ड हरप्रीत बराड़ | 40 |
संजू सैमसन | कैच मार्को जानसेन, बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई | 20 |
रियान पराग | बोल्ड हरप्रीत बराड़ | 13 |
ध्रुव जुरेल | कैच मिचेल ओवेन, बोल्ड मार्को जानसेन | 53 |
शिमरॉन हेटमायर | कैच जेवियर बार्टलेट, बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई | 11 |
शुभम दुबे | नाबाद | 7* |
वानिंदु हसारंगा | कैच प्रभसिमरन सिंह, बोल्ड मार्को जानसेन | 0 |
क्वेना मफाका | नाबाद | 8* |
विकेट पतन: 76-1 (वैभव सूर्यवंशी, 4.5 ओवर), 109-2 (यशस्वी जयसवाल, 8.4 ओवर), 114-3 (संजू सैमसन, 10.2 ओवर), 144-4 (रियान पराग, 13.2 ओवर), 181-5 (शिमरॉन हेटमायर, 17.2 ओवर), 200-6 (ध्रुव जुरेल, 19.3 ओवर), 200-7 (वानिंदु हसारंगा, 19.4 ओवर)
नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के तूफानी अर्धशतक
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 219 रन बनाए थे. पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. सबसे पहले प्रियांश आर्य (9 रन) को तुषार देशपांडे ने चलता किया. फिर डेब्यूटेंट मिचेल ओवेन को क्वेना मफाका ने पवेलियन भेज दिया. ओवेन अपना खाता नहीं खोल सके. प्रभासिमरन सिंह भी 21 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने. प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के समय पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन था.
यहां से नेहाल वढेरा और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप करके पंजाब को संभाला. श्रेयस को रियान पराग ने चलता किया. श्रेयस ने 5 चौके की मदद से 25 बॉल पर 30 रन बनाए. श्रेयस के आउट होने के बाद नेहाल वढेरा ने शशांक सिंह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान नेहाल ने 25 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. नेहाल वढेरा 70 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने. नेहाल ने 37 गेंदों की इनिंग्स में 5 चौके और इतने ही छक्के जड़े.
नेहाल वढेरा के आउट होने के बाद शशांक सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने मिलकर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. शशांक ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 30 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए. वहीं उमरजई ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. नेहाल-उमरजई के बीच 60 रनों की अटूट साझेदारी हुई.
पंजाब किंग्स का स्कोरकार्ड: (219/5, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
प्रियांश आर्य | कैच शिमरॉन हेटमायर, बोल्ड तुषार देशपांडे | 9 |
प्रभसिमरन सिंह | कैच संजू सैमसन, बोल्ड तुषार देशपांडे | 21 |
मिचेल ओवेन | कैच संजू सैमसन, बोल्ड क्वेना मफाका | 0 |
नेहाल वढेरा | कैच शिमरॉन हेटमायर, बोल्ड आकाश मधवाल | 70 |
श्रेयस अय्यर | कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड रियान पराग | 30 |
शशांक सिंह | नाबाद | 59* |
अजमतुल्लाह उमरजई | नाबाद | 21* |
विकेट पतन: 19-1 (प्रियांश आर्य, 1.5 ओवर), 34-2 (मिचेल ओवेन, 2.6 ओवर), 34-3 (प्रभसिमरन सिंह, 3.1 ओवर), 101-4 (श्रेयस अय्यर, 10.3 ओवर), 159-5 (नेहाल वढेरा, 15.6 ओवर)
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बराड़
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 17 और पंजाब किंग्स ने 13 मैचों में जीत हासिल की. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 5 अप्रैल 2025 को मुल्लांपुर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीत हासिल की थी.
RR और PBKS के बीच H2H
कुल IPL मैच: 30
राजस्थान ने जीते: 17
पंजाब ने जीते: 13
राजस्थान रॉयल का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, नांद्रे बर्गर, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, लुहान डिप्रिटोरियस, अशोक शर्मा.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पाइला अविनाश.