scorecardresearch
 

Retired out IPL 2025: सेट बल्लेबाज छोड़ रहे मैदान, पहले त‍िलक, अब कॉन्वे... IPL की 'रिटायर्ड आउट' परम्परा कितनी सही?

Devon Conway retired out: पहले तिलक वर्मा और अब डेवोन कॉन्वे... इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में र‍िटायर्ड आउट होने वाले ख‍िलाड़ी बन चुके हैं. लेकिन यह परम्परा कितनी सही है. क्या ऐसा नहीं लग रहा है कि इससे पहले से सेट बल्लेबाजों को कॉन्फ‍िडेंस डाउन किया जा रहा है.

Advertisement
X
IPL 2025 Retired Out, First Tilak Varma now Devon Conway
IPL 2025 Retired Out, First Tilak Varma now Devon Conway

Tilak Varma Devon Conway retired out: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में पहले से सेट बल्लेबाज मैदान छोड़ रहे हैं. वो खुद ही 'र‍िटायर्ड आउट' होकर मैदान से बाहर जा रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंड‍ियंस के बीच 4 अप्रैल को हुए इस मुकाबले त‍िलक वर्मा र‍िटायॅर्ड आउट हुए.

वहीं 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में डेवोन कॉन्वे र‍िटायर्ड आउट होकर पवेल‍ियन की ओर लौट गए. इन दोनों ही फैसलों के बाद क्रिकेट व‍िश्लेषकों, पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने सवाल उठाए. वहीं इस पूरे मसले से एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जो बल्लेबाज पहले से सेट है, उसकी जगह कोई दूसरा ख‍िलाड़ी आएगा तो इस बात की क्या गारंटी है, वो तेजी से ही रन बनाएगा. 

डेवोन कॉन्वे हुए र‍िटायर्ड आउट 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को 18वें ओवर में 'रिटायर्ड आउट' किया गया, जब वे 49 गेंदों में 69 रन बनाकर खेल रहे थे, उस समय चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंदों में 49 रनों की जरूरत थी. 

कॉन्वे की जगह रवींद्र जडेजा मैदान में उतरे, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं रही. नतीजतन चेन्नई की टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताया कि टीम ने कॉन्वे को तेजी से रन बनाने का मौका दिया, लेकिन जब रन रेट बढ़ता गया और वह तेजी से रन नहीं बना सके तो उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया गया.

Advertisement

इस मामले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने हैरानी जताई. वहीं पीयूष यूष चावला और वसीम जाफर ने माना कि यह निर्णय देर से लिया गया. 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात पर सहमति जताई कि म‍िड‍िल ओवर्स में टीम की बल्लेबाजी की स्पीड कम हो गई, लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस सीजन में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया. 

त‍िलक वर्मा के र‍िटायर्ड आउट होने पर भी उठे थे सवाल 
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच नंबर 16 खेला गया. इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज करते हुए सात गेंद शेष रहते ही मुंबई इंड‍ियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया.

खास बात यह रही कि जब स्टार बल्लेबाज त‍िलक वर्मा की इस अजीबोगरीब तरीके से आउट करने का फैसला किया गया तो मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान हार्द‍िक पंड्या दूसरे छोर पर जमे हुए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज में सात गेंद शेष रहते तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया. तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर ट‍िके हुए थे. 

शार्दुल ठाकुर के ओवर की अंतिम गेंद से ठीक पहले ही अचानक ही त‍िलक मैदान से बाहर चले (र‍िटायर्ड आउट होकर) गए, इसके बाद उनकी जगह बल्लेबाजी करने म‍िचेल सेंटनर आए. उस समय MI को 7 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने अंतिम ओवर में 22 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए LSG के लिए मैच ज‍िता दिया. 

महेला जयवर्धने की वजह से हुआ फैसला 
मुंबई टीम के कोच महेला जयवर्द्धने ने तब त‍िलक वर्मा के र‍िटायर्ड आउट होने की वजह बताई थी. महेला ने कहा था- मैंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, क्योंकि उसने वहां कुछ समय बिताया था, इसलिए उसे उस हिट को हासिल करने में सक्षम होना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अंत में मुझे बस एक नए खिलाड़ी की जरूरत थी, और त‍िलक स्ट्रगल कर रहे थे. जयवर्धने ने माना कि वर्मा को खेल से बाहर करना अच्छा नहीं था,  हालांकि, उन्होंने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह एक 'टैक्ट‍ियल ड‍िसीजन' था. आउट होन के के बाद डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव भी महेला के फैसले से हैरान नजर आए. 

Advertisement

भज्जी, व‍िहारी ने उठए थे सवाल
त‍िलक वर्मा के र‍िटायर्ड आउट होने पर हरभजन सिंह और हनुमा व‍िहारी ने भी सवाल थे. भज्जी ने 'एक्स' पर ल‍िखा था- मेरी राय में सेंटनर के लिए तिलक को रिटायर करना एक गलती थी? क्या सैंटनर तिलक से बेहतर हिटर है? अगर यह पोलार्ड या किसी अन्य हिटर के लिए होता तो मैं समझ सकता था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं, कम ऑन मुंबई इंड‍ियंस... वहीं हनुमा व‍िहारी ने ल‍िखा- तिलक वर्मा सेंटनर के लिए रिटायर्ड आउट हुए, हार्दिक ने जीटी के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन वो कभी रिटायर्ड आउट नहीं हुए! फिर तिलक क्यों?

IPL

आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले ख‍िलाड़ी (IPL retired out Players list)
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स , वानखेड़े, 2022
अथर्व तायडे, बनाम द‍िल्ली कैप‍िटल्स, धर्मशाला, 2023
साई सुदर्शन, बनाम मुंबई इंड‍ियंस, अहमदाबाद, 2023
तिलक वर्मा, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025
डेवोन कॉन्वे, बनाम पंजाब किंग्स, न्यू चंडीगढ़, 2025 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement