scorecardresearch
 
Advertisement

डेवॉन कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे

डेवॉन कॉन्वे, क्रिकेटर 

डेवॉन फिलिप कॉन्वे (Devon Philip Conway) दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए (Born in South Africa) एक क्रिकेटर हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं (Plays in New Zealand). मई 2020 में, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें 2020-21 सीजन से पहले उनके साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं.

कॉनवे का जन्म 8 जुलाई 1991 को जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था (Devon Conway Age). उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया. उन्होंने 5 मार्च 2009 को ईस्टर्न के खिलाफ गौटेंग के लिए जोहानसबर्ग में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया (Devon Conway First Class Debut). कॉन्वे ने 1 फरवरी 2009 को बोलैंड के खिलाफ पैर्ल में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया (Devon Conway List A Debut). उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 मैच नाइट्स के खिलाफ डॉलफिन्स के लिए 2 फरवरी 2009 को ब्लोमफॉन्टेन में खेला (Devon Conway T20 Debut). इसके बाद, अगस्त 2017 में, 26 साल की उम्र में, वह क्रिकेट करियर बनाने के लिए न्यूजीलैंड चले गए (Devon Conway Moved to New Zealand). 

कॉन्वे ने 27 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना टी20आई पदार्पण किया (Devon Conway T20I Debut). उन्होंने 20 मार्च 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया (Devon Conway ODI Debut). 26 मार्च 2021 को, कॉन्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया (Devon Conway First ODI Century).  

कॉन्वे ने 2 जून 2021 को न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया (Devon Conway Test Debut). इस मैच में कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बने. वह भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बाद टेस्ट डेब्यू पर लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बने. कॉन्वे का 200 का स्कोर इंग्लैंड में किसी टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था. 29 साल और 329 दिनों की उम्र में, कॉन्वे अपने टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज भी बने. 

कॉन्वे को 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा (Devon Conway Price in 2022 IPL Mega Auction).
 

और पढ़ें
Follow डेवॉन कॉन्वे on:

डेवॉन कॉन्वे न्यूज़

Advertisement
Advertisement