scorecardresearch
 

Abid Ali Angioplasty: PAK बल्लेबाज की एंजियोप्लास्टी पूरी, अब दो महीने रेस्ट करने की सलाह

34 साल के आबिद अली ने अबतक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट एवं छह वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया है. टेस्ट मैचों में आबिद ने 49.16 की औसत से 1180 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement
X
Abid Ali (getty)
Abid Ali (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आबिद अली की एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया पूरी
  • अब डॉक्टरों ने दी 2 महीने रेस्ट की सलाह

Abid Ali Angioplasty: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को एंजियोप्लास्टी के बाद दो महीने आराम की सलाह दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी पुष्टि की.

आबिद को कायदे आजम ट्रॉफी के मैच के दौरान मध्य पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करते समय सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां सोमवार को उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट डाले गए. दूसरी बार स्टेंट गुरुवार को डाला गया.

आबिद के करीबी सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने आराम की सलाह दी है, जिसके बाद उनकी फिर जांच की जाएगी. पीसीबी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसकी मेडिकल टीम विदेश में हृदय रोग विशेषज्ञों से सलाह ले रही है.

34 साल के आबिद अली ने अबतक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट एवं छह वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया है. टेस्ट मैचों में आबिद ने 49.16 की औसत से 1180 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में आबिद के नाम 39 की एवरेज से 234 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक एवं इतने ही अर्धशतक निकले.

Advertisement

आबिद अली के लिए साल 2021 खासतौर पर काफी शानदार गुजरा है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में आबिद ने 9 मुकाबलों में 695 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 49.64 रहा है. आबिद अली ने इस साल टेस्ट मुकाबलों में दो शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं.



 
 

Advertisement
Advertisement