scorecardresearch
 

IPL Anniversary: 17 साल का हुआ आईपीएल... पहले ही मैच में आई थी ब्रैंडन मैक्कुलम की आंधी, RCB को किया था पस्त

IPL Anniversary 18 April: इंडियन प्रीमियर लीग के मॉडल को अपनाने की कोशिश दूसरे देशों ने भी की, लेकिन उन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिली. आईपीएल के अबतक 17 सीजन हो चुके हैं और 18वां सीजन फिलहाल चल रहा है. आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर होनी है.

Advertisement
X
Brendon McCullum (Reuters Photo)
Brendon McCullum (Reuters Photo)

IPL Anniversary: भारतीय क्रिकेट के दशकों पुराने इतिहास में 18 अप्रैल का दिन बेहद खास है. इसी दिन साल 2008 में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी. आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित उस पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का जलवा देखने को मिला था.

...मैक्कुलम की आंधी में ढह गई थी आरसीबी

ब्रैंडन मैक्कुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने उतरे और रनों का अंबार लगा दिया. मैक्कुलम ने सिर्फ 73 गेंदों पर नाबाद 158 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले. मैक्कुलम की यादगार पारी के दम पर सौरव गांगुली की अगुवाई वाली केकेआर ने तीन विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम 15.1 ओवर्स में महज 82 रनों पर ढेर हो गई और उसे 140 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के मौजूदा हेड कोच हैं. मैक्कुलम को उनकी ऐतिहासिक इनिंग्स के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.

Advertisement

आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी. तब राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से शिकस्त दी थी. वह मुकाबला 1 जून 2008 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. धोनी मौजूदा आईपीएल सीजन में भी ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं.

ipl 2008 champion
राजस्थान रॉयल्स बनी थी आईपीएल की पहली चैम्पियन, फोटो: X

आईपीएल का पहला ही सीजन बेहद सफल एवं रोमांचक रहा. आगे चलकर फैन्स का रुझान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की ओर इस कदर बढ़ा कि यह लीग लोकप्रियता के शीर्ष पर जा पहुंचा. आईपीएल ललित मोदी की सोच थी. ग्लैमर और चकाचौंध के तड़के के बीच इस लीग में इतना पैसा बरसा कि दुनिया देखती ही रह गई. आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की रेवेन्यू में चार चांद लगा दिया. ऐसे में बाकी देशों के बोर्ड आर्थिक तौर पर बीसीसीआई से कोसों पीछे छूट गए. 

...विवादों से भी रहा है आईपीएल का नाता

आगे चलकर बाकी देशों ने भी आईपीएल के मॉडल को अपनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिली. आईपीएल के अबतक 17 सीजन हो चुके हैं और 18वां सीजन जारी है. खास बात यह है कि आईपीएल में आज बेंगलुरु के ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर होनी है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही आईपीएल का आगाज हुआ था.

Advertisement

आईपीएल के मुकाबले तो हिट होते चले गए, लेकिन दूसरी तरफ कई विवादों में भी यह लीग घिरी रही. आईपीएल 2010 फाइनल के बाद ललित मोदी को बीसीसीआई से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ललित मोदी पर पैसे की हेराफेरी सहित कई आरोप लगे थे. 

बता दें कि ललित मोदी 2008 से 2010 तक यानी पहले तीन सीजन में आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे थे. फिर सबसे बड़ा विवाद साल 2013 में सामने आया, जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा. उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद को अवैध सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

आईपीएल विजेताओं की पूरी लिस्ट:

   सीजन        विजेता     उपविजेता
 2008  राजस्थान रॉयल्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2009  डेक्कन चार्जर्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
 2010  चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
 2011  चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
 2012  कोलकाता नाइट राइडर्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
 2013  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
 2014  कोलकाता नाइट राइडर्स  पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2015  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
 2016  सनराइजर्स हैदराबाद  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
 2017  मुंबई इंडियंस  राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को 1 रन से हराया
 2018  चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
 2019  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
 2020  मुंबई इंडियंस  दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
 2021  चेन्नई सुपर किंग्स  कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
 2022  गुजरात टाइटन्स   राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
 2023  चेन्नई सुपर किंग्स  गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
 2024  कोलकाता नाइट राइडर्स  सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धोया
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement