scorecardresearch
 

VIDEO: बच गए थे धोनी वरना हार जाते मैच, जाधव को ऐसे घूरा था

भारतीय पारी के 22वें ओवर में जब धोनी मात्र 7 रन पर नाबाद थे तब वो एक रन लेने के लिए भागे, पर सामने मौजूद केदार जाधव नहीं भागे. धोनी रन आउट होने से बच गए, जिसके बाद उन्होंने केदार जाधव को घूर कर देखा.

Advertisement
X
जब धोनी ने जाधव को घूरा
जब धोनी ने जाधव को घूरा

पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन बाद में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत संभला. बाद में गेंदबाजों ने भी कंगारु टीम को धराशायी कर दिया.टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, और एक समय ऐसा भी आया जब धोनी भी जल्दी पेवेलियन लौट सकते थे.

दरअसल, भारतीय पारी के 22वें ओवर में जब धोनी मात्र 7 रन पर नाबाद थे तब वो एक रन लेने के लिए भागे, पर सामने मौजूद केदार जाधव नहीं भागे. धोनी रन आउट होने से बच गए, जिसके बाद उन्होंने केदार जाधव को घूर कर देखा.

देखें, VIDEO :

इस गेंद की अगली ही बॉल पर केदार जाधव भी पेवेलियन लौट गए. जिसके बाद धोनी और हार्दिक पंड्या के बाद शानदार साझेदारी हुई और भारतीय टीम मुश्किल से उभरी. हार्दिक और धोनी के बीच छठे विकेट के लिए 118 की साझेदारी हुई. ना सिर्फ पंड्या बल्कि भुवनेश्वर कुमार के साथ भी धोनी ने 79 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

इस मैच में फिफ्टी जमाने के साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 फिफ्टी वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इस आंकड़े को छुआ है. वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें बल्लेबाज हैं.

 

Advertisement
Advertisement