Happy Birthday Mohammad Azharuddin: वो जब पिच पर खेलने उतरते थे तो उनकी कलाइयां मैच का रुख बदल देती थी, लेग स्लाइड में उनके फ्लिक शॉट्स हों या ऑफ साइड पर उनके कट. सब कुछ कलाइयां कर देती थीं. मौका पड़े तो स्लॉग शॉट भी जड़ते थे. आज बात भले ही एमएस धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की होती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो ये शॉट पहले ही जड़ चुके थे. हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की. अजहर कमाल के फील्डर थे, बिना देखे विकेट पर थ्रो फेंकने के अंदाज के एक समय में क्रिकेट फैन्स दीवाने थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम ऐसा रिकॉर्ड आज भी कायम है, जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है. दरअसल, अजहरुद्दीन एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं. जिन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े.
अजहर के ये तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ 31 दिसंबर 1984 से 31 जनवरी 1985 के खिलाफ टेस्ट मैचों में आए थे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपनी डेब्यू पारी में अजहर ने 110 रन बनाए. दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
दूसरा टेस्ट चेन्नई में हुआ, जहां उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए. फिर तीसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ जहां उन्होंने 122 और 54 नॉट आउट की पारी खेली थी. कुल मिलाकर तीन टेस्ट और तीन शतक, यानी टेस्ट मैचों में शतकों की हैट्रिक का रिकॉर्ड अजहर के नाम कायम है. हालांकि अजहर कुल 99 टेस्ट मैच ही खेल पाए और एक तरह से 99 पर नॉट आउट रह गए.
यह भी पढ़ें: Mohammad Azharuddin Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बयान, दे डाली ये बड़ी सलाह

पर फिक्सिंग में फंसकर नाम हुआ बदनाम
अजहर की जिंदगी पर फिल्म 'अजहर' भी 2016 में आई. जिसमें उनका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था. पर मैच फिक्सिंग में उनकी कथित संलिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनको आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. जिससे साल 2000 में उनका क्रिकेट करियर अचानक समाप्त हो गया.
उन्होंने 2009 में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर राजनीति की पारी शुरू की थी. साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अपील के बाद अजहर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था. साल 2019 में अजहर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी बने थे. नेटफ्लिक्स पर भी कुछ समय पहले Caught Out: Crime. Corruption. Cricket नाम की डॉक्युमेंट्री आई थी, जिसमें साल 2000 में हुए फिक्सिंग एपिसोड पर बात की गई थी.
99 टेस्ट ही खेल पाए, ऐसा रहा अजरुद्दीन का क्रिकेट करियर
फिक्सिंग में कथित तौर पर नाम आने की वजह से अजहरुद्दीन 100 टेस्ट खेलने के ऐतिहासिक कारनामे से पीछे रहे गए थे. उन्होंने कुल 99 टेस्ट मैचों में 22 शतक और 21 अर्धशतक की बदौलत 45.03 के एवरेज से 6215 रन बनाए. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर भी 199. अजहर ने टेस्ट मैचों में कुल 105 कैच लपके. अजहर ने 334 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने 36.92 के एवरेज 7 शतक 58 अर्धधतक की बदौलत 9378 रन बनाए. उन्होंने 156 भी पकड़े.

अजहर के नाम ये हैं कीर्तिमान
- अजहर वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (नॉन विकेटकीपर) हैं. उन्होंने 156 कैच लिए हैं. अजहर से पीछे विराट कोहली हैं, जिनके नाम 151 कैच हैं. वहीं सबसे ज्यादा 218 वनडे कैच महेला जयवर्द्धने ने पकड़े हैं.
- अजहर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक बनाया हो.
- उनकी कप्तानी के दौरान भारत ने 14 टेस्ट मैच और 103 वनडे मैच जीतकर, इतिहास रचा था. बाद में टेस्ट मैच का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और वनडे का एमएस धोनी ने तोड़ा. 40 टेस्ट जिताने वाले विराट कोहली भारत के सफलतम कप्तान हैं. वहीं वनडे में 110 जीत दर्ज करने वाले धोनी सबसे सफलतम कप्तान हैं.