ACC Chairman Jay Shah: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एनुअल जनरल मीटिंग आज (31 जनवरी) खत्म हो गई है. यह दो दिवसीय मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में हुई. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह को लेकर मीटिंग में सर्वसम्मति से एक बड़ा फैसला लिया गया है. उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि यह मीटिंग 2 दिन (30-31 जनवरी) तक चली, जिसमें एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने हिस्सा लिया. एसीसी अध्यक्ष का कार्यकाल सिर्फ 2 साल का ही होता है. जय शाह ने 2021 में बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह यह पद संभाला था.
ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला होगा
ACC की मीटिंग में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना था. हालांकि इसको लेकर कोई फैसला लिया गया है या नहीं, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि इस ब्रॉडकास्टिंग राइट्स इसके तहत एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट भी आता है.
एसीसी के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में अंडर-23, अंडर-19 और महिला एशिया कप भी शामिल रहेगा. फिलहाल स्टार के पास ही टीवी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास डिजिटल राइट्स हैं.
अगले एशिया कप का मेजबान भी तलाशना है
अगला एशिया कप 2025 में होना है, जो टी20 फॉर्मेट में कराया जाएगा. ऐसे में इस अगले बड़े टूर्नामेंट के वेन्यू (मेजबानी) को लेकर भी ACC की मीटिंग में फैसला लिया जाना था. एशिया कप 2025 की मेजबानी के लिए दो देश ओमान और UAE सबसे बड़े दावेदार हैं.
मगर इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, ओमान और UAE अभी एसीसी के एसोसिएट देश हैं, जबकि मेजबानी सिर्फ फुल मेंबर को ही मिलती है. पिछला यानी 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका-पाकिस्तान में हुआ था. यह टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीता था.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की स्थापना 1983 में हुई थी. इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मान्यता प्राप्त है. फिलहाल 25 देश ACC के सदस्य हैं. एसीसी का उद्देश्य एशिया में क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना और उसका विकास है.