Jasprit Bumrah IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने अपना प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिया है. मगर इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, 29 साल के जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर से कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है. अब सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली है कि बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो सकते हैं.
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे बुमराह
सूत्रों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ आईपीएल से बाहर होंगे. बल्कि इसके बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर रह सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ा झटका होगा.
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया तीसरा मैच या बाकी दो में से कोई एक भी मैच जीत लेती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. यदि ऐसा होता है, तो फाइनल में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से ही होगी. यह फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप में लौट सकते हैं बुमराह
बुमराह ने पिछला मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच खेला था. इसके बाद वह चोटिल हो गए और एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबलों में बुमराह के लौटने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह भी बेमानी साबित हो रही है.
जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए मौजूद हैं. यहां उन्होंने गेंदबाजी भी करना शुरू कर दिया थी. मगर अब लगता है कि बुमराह को वापसी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. भारतीय टीम को इसी साल के आखिर में अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में बुमराह के इस वर्ल्ड कप में लौटने की उम्मीद की जा सकती है.