इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को करीबी मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले का कमाल भी देखने को मिला, जिन्होंने 11 गेंद में 26 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई ने 5 मैचों की लगातार हार के बाद जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही धोनी के फॉर्म में आने से सीएसके के फैंस उत्साहित दिख रहे हैं. हालांकि, मैच के बाद धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस की चिंता बढ़ा सकता है.
विकेटकीपिंग में दिखे असहज
लखनऊ के साथ खेले गए मैच के दौरान विकेट के पीछे भी धोनी कुछ असहज नजर आए थे. अब्दुल समद का करिश्माई रनआउट करने के बाद वे संतुलन बनाए रखने में संघर्ष करते दिखे. बावजूद इसके, जब टीम को अंतिम पांच ओवरों में 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने की जरूरत थी, तो धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने ज्यादातर बड़े शॉट्स पर ध्यान दिया और दौड़कर रन लेने से परहेज किया.
लंगड़ाते दिखे धोनी
मैच के बाद जब धोनी ड्रेसिंग रूम से नीचे उतर रहे थे, तब उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. यहां तक कि जब वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेने गए तब भी उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी. बता दें कि आईपीएल में 6 साल के बाद धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'मुझे क्यों दिया...', 43 साल के धोनी ने IPL में 6 साल बाद जीता 'प्लेयर ऑफ द मैच', तोड़ा ये पुराना रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक और वीडियो में धोनी को लखनऊ में टीम होटल में एंट्री करते समय फिर से लंगड़ाते हुए देखा गया. बता दें कि धोनी के घुटने की इंजरी कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से धोनी इससे जूझते दिख रहे हैं. हालांकि, सीएसके की ओर से धोनी की इंजरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
लखनऊ के साथ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 167 रनों का टारगेट चेन्नई के सामने रखा था. पंत ने पहली बार इस सीजन में फिफ्टी जड़ी थी. इसके जवाब में सीएसके ने 20वें ओवर में 5 विकेट से ये मैच जीत लिया.