scorecardresearch
 

IPL 2024 DC Vs GT Match Highlights: दिल्ली को जीत की पटरी पर लाए ऋषभ पंत... गुजरात को पटका, पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग

IPL 2024 DC Vs GT Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में बुधवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने अपने घर में गुजरात को करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X
दिल्ली कैपिटल्स. (@BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स. (@BCCI)

IPL 2024 DC Vs GT Match Highlights: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) जीत की पटरी पर लौट आई है. इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 4 रनों से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 225 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम ने 220 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 55 रन जड़ दिए. ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 39 रन बनाए.

जबकि दिल्ली टीम के लिए रसिख सलाम ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया को 1-1 सफलता मिली.

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (220/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
शुभमन गिल 6 एनरिक नॉर्किया 1-13
ऋद्धिमान साहा 39 कुलदीप यादव 2-95
अजमतुल्लाह 1 अक्षर पटेल 3-98
साई सुदर्शन 65 रसिख सलाम 4-121
शाहरुख खान 8 रसिख सलाम 5-139
राहुल तेवतिया 4 कुलदीप यादव 6-152
डेविड मिलर 55 मुकेश कुमार 7-181
साई किशोर 13 रसिख सलाम 8-206

ऋषभ पंत और अक्षर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने धांसू अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि अक्षर ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए.

आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स आए और उन्होंने 7 गेंदों पर धांसू अंदाज में नाबाद 26 रन जड़े. गुजरात के लिए तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया.

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (224/4, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फ्रेजर-मैकगर्क 23 संदीप वॉरियर 1-35
पृथ्वी शॉ 11 संदीप वॉरियर 2-36
शाई होप 5 संदीप वॉरियर 3-44
अक्षर पटेल 66 नूर अहमद 4-157

दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में 9 में से 4 मैच जीते और 5 हारे हैं. इस जीत के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे नंबर पर लंबी छलांग लगाई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में उसके लिए अपने सभी मैच करो या मरो वाले रहेंगे.

दूसरी ओर गुजरात टीम ने अब तक 9 में से 4 जीते और 5 हारे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह गुजरात टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई है.

Advertisement

अहमदाबाद में गुजरात पर भारी है दिल्ली की टीम

गुजरात टीम का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. तब से अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 2 और दिल्ली टीम ने 3 मैच जीते हैं.

दिल्ली Vs गुजरात हेड-टु-हेड

कुल मैच: 5
दिल्ली जीता: 3
गुजरात जीता: 2

मैच में ये है गुजरात-दिल्ली की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद और मुकेश कुमार

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement