IPL Mega Auction 2022: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में भाग नहीं लेंगे. रूट ने इसकी बजाय खराब फॉर्म से जूझ रही अपनी टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए सारी ऊर्जा झोंकने का फैसला किया है. 2018 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद से रूट ने आईपीएल नीलामी में भाग नहीं लिया है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रूट ने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं. हालांकि, रूट ने तब यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट करियर पर नहीं हो. होबार्ट टेस्ट में हार के बाद जो रूट की टेस्ट कप्तानी भी कठघरे में है.
एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में हार के बाद रूट ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है. इसके लिए टीम को मेरी ऊर्जा की जरूरत है. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिए मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं.' उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है.
रूट साल 2021 में इंग्लैंड के स्टैंड आउट परफॉर्मर रहे, भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा. रूट पिछले कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी रहे. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 61 की एवरेज से 1708 रन बनाए, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल रहे.
आईपीएल का 15वां सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. इस सत्र से आठ की बजाय दस टीमें भाग लेने वाली हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के नामों की घोषणा कर दी थी. आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.