scorecardresearch
 

Pujara-Rahane, Test Squad: पुजारा-रहाणे को श्रीलंका सीरीज में मिलेगा मौका? जानें इस दिग्गज का जवाब

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने सेंचुरियन टेस्ट मैच को 113 रनों से जीतकर दौरे का बेहतरीन आगाज किया था. लेकिन बाकी दो मुकाबलों में भारतीय टीम लय बरकरार नहीं रख पाई.

Advertisement
X
Pujara-Rahane (getty)
Pujara-Rahane (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा-रहाणे 
  • SL के खिलाफ सीरीज में जगह मिलना मुश्किल

Pujara-Rahane, Test Squad: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने सेंचुरियन टेस्ट मैच को 113 रनों से जीतकर दौरे का बेहतरीन आगाज किया था. लेकिन बाकी दो मुकाबलों में भारतीय टीम लय बरकरार नहीं रख पाई.

सीरीज हार के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टेस्ट टीम के प्रदर्शन का अवलोकन किया है. इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से अपनी आगामी टेस्ट सीरीज खेलेगी, तो उसमें कुछ बदलाव दिखाई दे सकते हैं.

हरभजन ने तीन मैचों की श्रृंखला में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने साउथ अफ्रीका में मिले पर्याप्त अवसरों का फायदा नहीं उठाया. उन्होंने दो सलामी बल्लेबाजों के नामों का भी सुझाव दिया जिन्हें प्रबंधन 30 वर्षीय ओपनर के स्थान पर टीम में ला सकता है. गौरतलब है कि मयंक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 22.50 की औसत से महज 135 रन बनाए थे.

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मयंक अग्रवाल को छह पारियां मिलीं, लेकिन उन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया, जो इस बात का संकेत है कि कोई नया खिलाड़ी आ सकता है. शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को अगली सीरीज में देखा जा सकता है क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए छह पारियां काफी हैं. मयंक एक अच्छा खिलाड़ी हैं जिसका मैं समर्थन करता हूं, लेकिन चूंकि उन्होंने पर्याप्त स्कोर नहीं किया है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यहां से आगे का रास्ता क्या होगा.'

Advertisement

पुजारा-रहाणे के लिए रास्ता मुश्किल...

हरभजन ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पुजारा-रहाणे को लेकर भज्जी का मानना है कि टीम में जगह बनाए रखना उनके लिए काफी कठिन होगा. भज्जी ने बताया, 'रहाणे और पुजारा ने जोहानिसबर्ग में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन सीनियर्स से इससे कहीं ज्यादा उम्मीदें रहती हैं. उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यहां से आगे का रास्ता उनके लिए मुश्किल होगा.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि रहाणे और पुजारा ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसने वास्तव में अय्यर और सूर्यकुमार के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.' इसके साथ ही, हरभजन ने शानदार प्रदर्शन के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की भी सराहना की. हरभजन ने बताया कि उनके बल्लेबाजी क्रम में कोई बड़ा नाम नहीं था, लेकिन फिर भी वे भारत जैसी टीम को हराने में कामयाब रहे, जो काफी सराहनीय है.



 

Advertisement
Advertisement