scorecardresearch
 

Ind Vs Pak T20 World Cup 2024: पाकिस्तान होगा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? भारत और अमेरिका की एक जीत करेगी बाबर ब्रिगेड का बेड़ा गर्क, ये है समीकरण

T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification: भारत और पाकिस्तान के बीच आज (9 जून) टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला है. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा क्योंकि अगर वो भारत से हारता है और अमेरिका अपने मैच में जीत दर्ज करता है तो पाकिस्तान का सफर वर्ल्ड कप में थम सकता है.

Advertisement
X

T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आज (9 जून) महामुकाबला होना है. दोनों चिर प्रत‍िद्वंद्वी देशों के बीच जब भी क्रिकेट के मैदान पर भ‍िड़ंत होती है तो इसे 'मदर ऑफ ऑल बैटल्स' कहा जाता है. ऐसे में इस मैच पर दोनों देशों के फैन्स की नजरें रहेंगी. 

पाकिस्तान टीम 6 जून को डलास में अमेरिका के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी, जहां उसे सुपर ओवर में शर्मनाक श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ओपन‍िंग मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से 46 गेंदें शेष रहते हुए हराया था. ऐसे में भारत की शुरुआत टूर्नामेंट में शानदार रही है, वहीं पाकिस्तान की बेहद खराब. 

अब सवाल है कि पाकिस्तान के लिए सुपर 8 राउंड में पहुंचने के क्या चांस है. दरअसल, मौजूदा प्वाइंट्स टेबल के अनुसार, अमेरिका 2 मैचों में 2 जीत के साथ ग्रुप में  +0.626 के नेट रन रेट (NRR) के अनुसार 4 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है.

इसके बाद भारत का नंबर है. अब तक भारत 1 मैच खेला है और उसके 2 प्वाइंट्स हैं, भारत का NRR +3.065 है. फिर कनाडा है, जिसने अपने दो मुकाबले में 1 जीत दर्ज की है, उसका NRR  -0.274 है. फिर पाकिस्तान और आयरलैंड हैं. पाकिस्तान अपना एक मुकाबला हारा है, वहीं आयरलैंड को दोनों मैचों में हार मिली है. 

Advertisement

 

अब इस प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से समझने की कोश‍िश करते हैं. अमेरिका को दो मैच भारत और आयरलैंड से खेलने हैं. ऐसे में उसे भारत से हार भी मिलती है और वह आयरलैंड को पटक देता है तो फिर पाकिस्तान का सुपर 8 से बाहर जाना तय है. इस तरह अमेरिका ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 तक पहुंच जाएगा. 

वहीं, दूसरी स्थिति में यद‍ि भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो पाकिस्तान का तब भी बाहर होना लगभग तय हो जाएगा, हां भारत को अपने अगले मुकाबले जीतने होंगे. वहीं, पाकिस्तान अपने सभी बचे हुए मैच जीतने पर भी सुपर 8 से चूक सकता है, कैसे तो वह आपको बता देते हैं. 

Rohit
भारत को हराकर भी चूक सकता है पाकिस्तान... 

यद‍ि पाकिस्तान भारत को हराता है तो क्या स‍िचुएशन होगी. दरअसल, भारत बाकी मैच जीतकर 6 प्वाइंट्स पर होगा, वहीं अमेरिका अपना एक और मैच जीतता है तो वह भी 6 प्वाइंट्स पर रहेगा. ऐसे में पाकिस्तान, भारत और अमेर‍िका सभी छह-छह अंकों के साथ ग्रुप राउंड खत्म कर सकते है, इसके बाद समीकरण नेट रन रेट पर आ जाएगा.

फिलहाल पाकिस्तान का NRR अमेरिका और भारत दोनों से खराब ही है. ऐसे में वह अपने सभी मैच जीतने की कोशिश करेगा, बल्कि यह भी चाहेगा कि कि उनका नेट रन रेट (NRR) उन टीमों (अमेरिका और भारत) में से किसी एक को पछाड़ने के लिए पर्याप्त हो. 

Advertisement

अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो अगले दौर में पहुंचने की किसी भी उम्मीद के लिए अमेरिका को अपने बचे हुए दोनों मैच हारने होंगे. वहीं, कनाडा के पास भी सुपर 8 राउंड में पहुंचने का अच्छा मौका है. चूंकि उनका NRR  वर्तमान में नकारात्मक है, इसलिए उन्हें सबसे पहले अपने सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अन्य परिणाम उनके अनुकूल हों. सुपर 8 राउंड में ग्रुप की टॉप 2 टीमें होंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement