scorecardresearch
 

ENG vs IND 1st Test, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर बनाए 209 रन, भारत के पास 262 रनों की बढ़त

England Vs India Day 2 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हुआ. खेल के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 471 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से यशस्वी, गिल और पंत ने सेंचुरी लगाई, जबकि टंग और स्टोक्स ने 4-4 विकेट झटके. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
बुमराह ने भारत को दिलाई दो सफलताएं. (bcci)
बुमराह ने भारत को दिलाई दो सफलताएं. (bcci)

India vs England Day 2 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. शनिवार (21 जून) को इस मुकाबले के दूसरे द‍िन टीम इंडिया की पहली पारी 471 के स्कोर पर सिमट गई. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. बुमराह को तीनों सफलता मिली है. भारत अभी 262 रनों से आगे है. ओली पोप सेंचुरी लगाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारत की ओर से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और पंत ने सेंचुरी लगाई और इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट चटकाए. 

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इस इनिंग की खास बात ये रही की शुभमन गिल और पंत के बीच 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई.

ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी

भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 4 रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में बुमराह ने क्राउली को बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद डकेट और पोप के बीच अच्छी साझेदारी पनपी. दोनों ने 122 रन जोड़े. लेकिन 126 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. जब बुमराह ने डकेट को आउट किया. डकेट 62 रन बना सके. लेकिन एक छोर पर पोप टिके रहे. रूट के साथ उनकी अच्छी साझेदारी हुई. पोप ने शतक भी लगाया. लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह ने इंग्लैंड को एक और झटका दिया और रूट को आउट कर दिया. रूट के बल्ले से 28 रन आए. भारत अभी 262 रन आगे है.

Advertisement

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बेन स्टोक्स 101
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड ब्रायडन कार्स 42
बी साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 0
शुभमन गिल कैच टंग, बोल्ड बासिर 147
ऋषभ पंत LBW जोश टंग 134
करुण नायर कैच पोप, बोल्ड स्टोक्स 0
रवींद्र जडेजा बोल्ड टंग 11
शार्दुल ठाकुर कैच स्मिथ, बोल्ड स्टोक्स 1
प्रसिद्ध कृष्णा बोल्ड, जोस टंग 1
बुमराह बोल्ड जोस टंग 0

विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर), 430-4 (शुभमन गिल, 101.5 ओवर), 447-5 (करुण नायर, 104.6 ओवर), 453-6 (ऋषभ पंत, 107.2 ओवर), 454-7 (शार्दुल ठाकुर, 108.4), 471-10 (प्रसिद्ध कृष्णा-113)

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड H2H (टेस्ट क्रिकेट)
कुल टेस्ट: 136
भारत जीता: 35
इंग्लैंड जीता: 51
ड्रॉ: 50 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

भारत कब-कब जीता इंग्लैंड में सीरीज

भारतीय टीम 18 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत को इंग्लैंड में आख‍िरी टेस्ट सीरीज जीत साल 2007 में राहुल द्रव‍िड़ की कप्तानी में मिली थी. 2007 के बाद दो बार 2011 और 2014 में एमएस धोनी के अंडर भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2018 और 2022 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंड‍िया ने इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में टीम इंडिया को हार मिली, वहीं 2022 के टूर पर भारतीय टीम ने सीरीज को बराबर कराया. 

देखा जाए तो राहुल द्रविड़ के अलावा कपिल देव और अजीत वाडेकर के नेतृत्व में ही भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत पाई. कप‍िल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1986 में इंग्लिश धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं अजीत वाडेकर के नेतृत्व में 1971 में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement