scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st Test, Day 1 Highlights: यशस्वी-शुभमन ने जड़े शतक, ऋषभ पंत भी चमके... लीड्स टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हुआ. यह मुकाबला शुभमन गिल के लिए काफी खास है. बतौर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का ये पहला टेस्ट मैच है. शुभमन ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में शतकीय पारी भी खेल दी है.

Advertisement
X
Shubman Gill and Rishabh Pant (Photo-BCCI)
Shubman Gill and Rishabh Pant (Photo-BCCI)

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ. इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए. शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नॉटआउट हैं.  दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 198 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

शुभमन गिल ने 175 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से 16 चौके के अलावा एक सिक्स निकला है. दूसरी ओर ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं. पंत ने अब तक 102 गेंदें खेली हैं. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शतकीय पारी (101 रन) खेलने में कामयाब रहे.

पहले दिन ऐसी रही भारतीय पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. केएल राहुल के आउट होने के चलते इस पार्टनरशिप का अंत हुआ. राहुल को ब्रायडन कार्स ने पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 78 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने निराश किया और वो लंच से ठीक पहले खाता खोले बिना विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने दिखाई क्लास, इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जड़ा शतक, ये सूखा भी खत्म

लंच के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी ने 8 चौके की मदद से 96 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शुभमन गिल ने 56 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. शुभमन टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले नौवें भारतीय हैं. साथ ही शुभमन सबसे कम उम्र (25 साल और 285 दिन) के भारतीय कप्तान भी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया.

फिर चायकाल से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल ने 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये 5वां शतक रहा. यशस्वी हालांकि शतक के बाद ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया. यशस्वी ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 159 बॉल पर 101 रन बनाए. यशस्वी और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप हुई.

यह भी पढ़ें: क्रैम्प से जूझे, लेकिन हार ना मानी... यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में की इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई, जड़ा ऐतिहासिक शतक

Advertisement

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. शुभमन ने 140 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं ऋषभ पंत ने 91 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

भारत की पहली पारी में अब तक का स्कोरकार्ड: (359/3, 85 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बेन स्टोक्स 101
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड ब्रायडन कार्स 42
बी साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 0
शुभमन गिल नाबाद 127*
ऋषभ पंत नाबाद 65*

विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर)

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में साई सुदर्शन को भी मौका मिला है और वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. साई सुदर्शन को टेस्ट कैप अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौंपी. सुदर्शन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी हैं. साथ ही करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की भी प्लेइंग-11 में जगह बनी है.

भारतीय टीम 18 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. भारत को इंग्लैंड में आख‍िरी टेस्ट सीरीज जीत साल 2007 में राहुल द्रव‍िड़ की कप्तानी में मिली थी. 2007 के बाद दो बार 2011 और 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के अंडर भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2018 और 2022 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंड‍िया ने इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में टीम इंडिया को हार मिली, वहीं 2022 के टूर पर भारतीय टीम ने सीरीज को बराबर कराया. 

Advertisement

देखा जाए तो राहुल द्रविड़ के अलावा कपिल देव और अजीत वाडेकर के नेतृत्व में ही भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत पाई. कप‍िल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1986 में इंग्लिश धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं अजीत वाडेकर के नेतृत्व में 1971 में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

भारत vs इंग्लैंड H2H (टेस्ट क्रिकेट)
कुल टेस्ट: 136
भारत जीता: 35
इंग्लैंड जीता: 51
ड्रॉ: 50 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28

Advertisement

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement