Suryakumar Yadav- Axar Patel Video: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SL T20I 2024 Series) का आगाज 27 जुलाई से पल्लेकेल में होगा. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव हाथों में होगी. नए कोच गौतम गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है.
इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने 23 जुलाई को नेट प्रैक्टिस की. हालांकि इस प्रैक्टिस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव से अनजाने में एक गलती हो गई. उन्होंने अक्षर पटेल से जुड़े प्लान का खुलासा कर दिया, जो इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर के वीडियो में कैद हो गया.
इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने जब इसे वीडियो को शेयर किया तो तो सामने आया कि अक्षर को लेकर किस तरह की प्लानिंग है. सोनी स्पोर्ट्स के वीडियो में सूर्या और मोहम्मद सिराज सीढ़ियों से उतरकर मैदान में आते दिख रहे हैं. उनके पीछे-पीछे अक्षर भी आते हैं. इस दौरान सूर्या कहते हैं, 'आराम से, आराम से. तीसरे-चौथे ओवर में तू ही दिखने वाला है.'
यानी नए कप्तान सूर्या के बयान से यह बात तय है कि भारतीय टीम अक्षर से पावरप्ले में बॉलिंग कराएगी. इस दौरान तीसरे या चौथे ओवर में उन्हें आक्रमण पर लगाया जा सकता है. ऐसा श्रीलंका में स्पिनर्स की मददगार पिच कंडीशन के चलते हो सकता है.
ध्यान रहे कि अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी कई बार पावरप्ले में गेंदबाजी की कमान संभाली थी. उन्होंने आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान अक्षर भारत के मुख्य स्पिनर रहेंगे.
देखें सूर्या का वीडियो:
Now watching: #TeamIndia's new T20I captain 🇮🇳💙
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
Go well, Surya Dada 👏#SonySportsNetwork #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/aXSic8Z4PS
रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं, ऐसे में अब अक्षर पर ही बाएं हाथ की स्पिन की जिम्मेदारी होगी. अक्षर का साथ देने के लिए श्रीलंका टूर पर भारत के पास रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर भी होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 30 को आखिरी मैच है. सभी मैच पल्लेकेल में खेले जाएंगे.
𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗵𝗶𝗿 𝗧𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗴𝗲! 💪#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/sbG7VLfXGc
— BCCI (@BCCI) July 23, 2024
श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका सीरीज 2024 का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो