scorecardresearch
 

India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका की प‍िचों पर भारत के 7 स्प‍िनर्स 8 मैचों में काटेंगे गदर, जानिए किसकी क्या है ताकत

Indian team spinners in south africa Tour: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 टी20, फिर 3 वनडे और उसके बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इन तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में 7 स्प‍िनर्स शामिल किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि इनकी ताकत क्या है.

Advertisement
X
अक्षर पटेल, रव‍ि बिश्नोई, आर अश्व‍िन, रवींद्र जडेजा (Getty)
अक्षर पटेल, रव‍ि बिश्नोई, आर अश्व‍िन, रवींद्र जडेजा (Getty)

Indian spinners for south africa tour 2023: साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया 3टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के लिए जो टीमें चुनी गई हैं, उनमें कुल मिलाकर 7 स्प‍िनर्स हैं. इनमें अक्षर पटेल, रव‍ि बिश्नोई, वॉश‍िंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन शामिल हैं. 

हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हुई टी20 सीरीज में अक्षर पटेल और रव‍ि बिश्नोई ने गेंदबाजी कर द‍िखा दिया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह भी चूकने वाले नहीं हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास स्प‍िनर्स का एक शानदार पूल तैयार हो गया है.

अफ्रीका दौरे पर ही टीम इंडिया की टी20 में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव होंगे. रवींद्र जडेजा को तो सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंपी गई है.  

वहीं वनडे टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल शामिल हैं. टेस्ट सीरीज में बतौर स्प‍िनर्स रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा रहेंगे. आइए अब आपको बारी-बारी से इन सभी स्प‍िनर्स की ताकत, रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 

 1: अक्षर पटेल ने मौके को भुनाया 

अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, इसके बाद वो सीधे ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरे, अक्षर ने सीरीज में कुल 6 विकेट हास‍िल किए. इस दौरान अक्षर पिछली कुछ सीरीज से एकदम बदले हुए द‍िखे. खास बात यह रही कि उनकी गेंदबाजी में पहले से ज्यादा पैनापन था.

Advertisement
axar
रव‍ि ब‍िश्नोई और अक्षर पटेल 

वो ज्यादा इकोनॉमिकल थे रव‍ि बिश्नोई के साथ मिलकर उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 15 विकेट हास‍िल किए, इस दौरान दोनों का इकोनॉमी 7.2 रहा. जो टी 20 गेंदबाजों के ह‍िसाब से शानदार कहा जा सकता है. खासकर पॉवरप्ले में आकर भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की. उनकी आर्म बॉल स्प‍िन‍िंग ट्रैक पर बेहद खतरनाक रहती है. 

अक्षर पटेल के आंकड़े 

12 टेस्ट, 50 विकेट, 513 रन 
54 वनडे, 59 विकेट, 1902 रन 
50 टी20 इंटरनेशनल, 45 विकेट, 361 रन 

2: रव‍ि बिश्नोई ने दी नई उम्मीद 

रव‍ि बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में 9 विकेट मिले, इसके लिए उन्हें  'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का ख‍िताब दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने रव‍िचंद्रन अश्व‍िन के किसी एक द्व‍िपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के आर अश्व‍िन (VS श्रीलंका, 2016) की बराबरी की.

रवि बिश्नोई गेंद को थोड़ी तेजी से फेंकते हैं और बॉल को स्लाइड करते हैं. उनकी गुगली को पिक करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. बिश्नोई ने इस टी20 सीरीज में अहम मौकों पर टीम इंडिया को सफलता दिलाई, बिश्नोई की टी20 सीरीज में इकोनॉमी रेट 8.20 रही, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ उनके दबदबे को दर्शाता है. आखिरी दो टी20 मैचों में तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा.

Advertisement

बिश्नोई ने भारत के लिए अबतक 1 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में रवि ने 1 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट लिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जोक‍ि वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, जहां कि पिच स्पिनर्स के मुफीद रहने की संभावना है. बिश्नोई का ये प्रदर्शन जारी रहा, तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है.

3: क्या वॉश‍िंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?

ऑफब्रेक गेंदबाज वॉश‍िंगटन सुंदर अफ्रीकी दौरे पर टी20 और वनडे के लिए चुने गए हैं. सुंदर के साथ एडवांटेज यह है कि वो बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक कर लेते हैं. टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट, 18 ODI और 40 टी20 मैच खेल चुके हैं. जहां उनके खाते में क्रमश: 6, 16, 31 विकेट्स हैं. वहीं टेस्ट, वनडे में उनका बल्लेबाजी एवरेज 66.25 और 27.88 है. जो उनके खाते में जाता है. वॉश‍िंगटन की गेंदबाजी की स्पीड में काफी वैराइटी देखने को मिलती है. 

4: कुलदीप यादव की फ‍िरकी फिर घूमेगी!

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने का वर्ल्ड कप 2023 में धाकड़ प्रदर्शन रहा था. उन्होंने वर्ल्ड कप के सभी 11 मैच खेले, इनमें उन्होंने 15   विकेट 28.26 के एवरेज और 4.45  की इकोनॉमी के साथ लिए. कुलदीप की गेंदबाजी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास वैर‍िएशन का स्टॉक है. गुगली, फ्ल‍िपर, रॉन्ग वन को संभलना मुश्क‍िल है. वे गेंद को स्प‍िन करवाने के लिए कलाई का सहारा लेते हैं. कुलदीप 8 टेस्ट, 101 ODI और 32 टी20 खेल चुके हैं. जहां वो 34, 167 और 52 विकेट चुके हैं. अफ्रीकी बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा. 

Advertisement
Kuldeep
जडेजा और कुलदीव वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच के दौरान (Getty)

5: युजवेंद्र का मुकाबला रव‍ि बिश्नोई से...

वैसे युजवेंद्र चहल और रव‍ि बिश्नोई दोनों ही लेग स्प‍िनर हैं, ऐसे में इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों की आने वाले समय में टक्कर देखने को मिलेगी. वर्ल्ड कप में चहल बाहर थे, लेकिन अफ्रीकी दौरे में उनके पास एक बार फ‍िर खुद को साब‍ित करने का मौका है. चहल 72 वनडे में 121 और 80टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट ले चुके हैं. वह भारत की ओर टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. 

6: क्या जडेजा करेंगे अफ्रीका में कमाल?

रवींद्र जडेजा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजीं से खूब प्रभाव‍ित किया, उन्होंने 11 मैचों में 24.87 के एवरेज और 4.25 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं.

वो वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंक‍िंग में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. जडेजा की स्प‍िन में कई बार बहुत ही जबरदस्त शॉर्प टर्न देखने को मिलता है. स्टीव स्म‍िथ को उन्होंने ज‍िस तरह वर्ल्ड कप 2023 में आउट किया था, वो अभी भी तमाम फैन्स को याद होगा. ऐसे में वह अफ्रीकी बल्लेबाजों को फ‍िरकी में फंसा सकते हैं. जडेजा ने 67 टेस्ट, 197 वनडे और 64टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें क्रमश उनके नाम (2804 रन, 275 विकेट), (2756 रन, 220 विकेट), (457 रन और 51 विकेट) हैं. 

Advertisement

जडेजा के साथ खास बात यह है कि उन्होंने क्रीज के अलग-अलग हिस्सों से गेंदबाजी करते हुए अपनी रिलीज पोजीशन में बदलाव करते है. आमतौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्टंप के करीब से  फेंकी गईं गेंद और लोअर आर्म गेंद बेहद खतरनाक हो जाती है. 

7: अश्व‍िन टेस्ट में करेंगे जलवा, 500 विकेट लेने का मौका 

रव‍िचंद्रन अश्विवन को भले ही वर्ल्ड कप में महज एक मैच खिलाया गया, लेक‍िन वो टेस्ट रैंक‍िंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं. अश्व‍िन अब तक 94 टेस्ट मैचों में 489 ले चुके हैं, ऐसे में वो टेस्ट में 11 विकेट लेकर इस कारनामे को अपने नाम कर सकते हैं. अश्व‍िन ऑफ स्पिन, साइड स्पिन, आर्म बॉल, कैरम बॉल और टॉप स्पिन के महारथी हैं. 

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 

3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 

Advertisement

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा. 

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, अन‍िर्ण‍ित: 3 
कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, अन‍िर्ण‍ित: 1 
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10 

भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)

कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, अन‍िर्ण‍ित 2 
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7 
कुल टी20: 7, साउथ अफ्रीका जीता: 2, भारत जीता 5

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement