scorecardresearch
 

IND Vs SA 2nd T20 Highlights: हीरो से जीरो बने हार्दिक पंड्या... सूर्यकुमार यादव ने भी की बड़ी गलती, ऐसे रुक गया भारत का विजयरथ

IND Vs SA 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव.
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव.

India Vs South Africa 2nd T20 Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर) को गकेबरहा में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आई.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 125 रनों का आसान टारगेट सेट किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में 128 रन बनाते हुए यह मुकाबला जीत लिया. इस दौरान भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.

यह भी पढ़ें: जीती बाजी हार गया भारत... अफ्रीका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट भी नहीं आए काम

आखिरी 2 ओवर में पंड्या ने बनाए सिर्फ 9 रन

इसका बड़ा कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव की कुछ बड़ी गलतिया हैं. जैसे पंड्या ने बैटिंग में बड़ी गलती की थी. मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलते हुए 18 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए थे.

Advertisement

मगर आखिरी दो ओवरों में पंड्या स्ट्राइक पर मौजूद रहने के बावजूद 9 रन ही बना सके. यह इस हार का एक बड़ा कारण रहा है. पंड्या ने कई मौकों पर सिंगल रन नहीं लिए और अर्शदीप सिंह को स्ट्राइक नहीं दी. जबकि अर्शदीप ने एक छक्का जड़कर 6 गेंदों पर 7 रन बनाए थे.

आखिरी ओवर में तो पंड्या ने शुरुआती 4 गेंदें खाली निकाल दीं. हालांकि आखिरी 2 गेंदों पर एक चौका लगाकर कुल 6 रन बनाए. मगर आखिरी 2 ओवरों में पंड्या बराबर स्ट्राइक रोटेट करते तो शायद 10-15 रन ज्यादा बन सकते थे. जो जीत में अहम भूमिका निभा सकते थे. इस तरह पंड्या हीरो से जीरो बन गए. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को बराबर स्ट्राइक दी. इसका नतीजा गेराल्ड ने 9 गेंदों पर 19 रन जड़े.

दूसरी बड़ी गलती कप्तान सूर्यकुमार ने कर दी

125 रनों का टारगेट देने के बाद स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपना कहर बरपाया और 17 रनों पर 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी. इसी के बदौलत अफ्रीकी टीम ने 86 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. तब उसे जीत के लिए 26 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे. जबकि उसके 3 ही विकेट बाकी थे.

Advertisement

इसी पारी के दौरान सूर्या ने एक बड़ी गलती की थी, जिसके कारण मैच हाथ से निकल गया. दरअसल, अक्षर पटेल से 10वां ओवर कराया था. इस एक ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए थे. इसके बाद सूर्या ने उनसे ओवर नहीं कराया. पारी का 13वां ओवर मैच में वरुण का आखिरी रहा था. यहां तक अफ्रीका ने 6 विकेट पर 67 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका... कप्तान रोहित शर्मा हुए बाहर!

यहां से सूर्या को चाहिए था कि रवि विश्नोई के साथ अक्षर को गेंदबाजी पर लगाया जाए और स्पिन पिच का भरपूर फायदा उठाया जाए. मगर ऐसा नहीं हो सका. सूर्या ने 14वां और 16वां ओवर विश्नोई से कराया. जबकि दूसरे छोर पर तेज गेंदबाज लगा दिए. यही गलती भारी पड़ गई. यदि दूसरे छोर पर या फिर 1-2 ओवर और अक्षर से कराए जाते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ ओर हो सकता था. जबकि विश्नोई ने 16वें ओवर में 7वां विकेट निकाल दिया था.

17वें ओवर में अर्शदीप और 18वें ओवर में आवेश ने 12-12 रन लुटाए. जबकि 19वें ओवर में अर्शदीप ने 16 रन देकर मैच ही गंवा दिए. यदि 15वां और 17वां ओवर अक्षर को दिया जाता तो संभवतः 1-2 विकेट लेने की उम्मीद रहती. मगर ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

इस हार के साथ रुक गया भारत का विजयरथ

बता दें इस हार से पहले भारतीय टीम ने लगातार 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. यदि वो यह मैच जीते तो लगातार 12 टी20 मैच जीतकर अपने खुद के और अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. इसके बाद 13वां मैच जीतने के साथ ही लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड (फुल मेम्बर्स देशों में) बना देते.

हालांकि टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड स्पेन के नाम है, लेकिन वो ICC का फुल मेम्बर देश नहीं है. स्पेन अब भी अजेय है और उसके लगातार मैचों की जीत की संख्या बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement