scorecardresearch
 

Team India: WTC से लेकर ICC रैंकिंग तक... क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया का जलवा, ये खिलाड़ी काट रहे गदर

क्रिकेट के मैदान में भारतीय टीम का डंका बज रहा है. कुछ महीने पहले ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. फिर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी टी20 सीरीज अपने नाम किया. भारतीय टीम वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में उसका स्थान दूसरा है.

Advertisement
X
R Ashwin with his India teammates
R Ashwin with his India teammates

टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत हासिल की थी. अब वह इस मैच को जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. अब उसके पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है.

पूरी दुनिया में टीम इंडिया का बज रहा डंका

देखा जाए तो क्रिकेट के मैदान में इस समय भारतीय टीम का डंका बज रहा है. कुछ महीने पहले ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. फिर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी टी20 सीरीज भी अपने नाम किया. भारतीय टीम आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में उसका स्थान दूसरा है. टेस्ट रैंकिंग में भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम है.

यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) की अंकतालिका में भी टीम इंडिया पहले स्थान पर है. भारत के अब तक 10 मैचों में 7 जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 86 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 71.66 है. भारत को अब मौजूदा चक्र में 9 मैच (कानपुर टेस्ट मैच को मिलाकर) और खेलने हैं. यदि भारतीय टीम इन 9 मैचों से चार में जीत हासिल कर लेती है और एक मैच को ड्रॉ करती है तो उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी.

Advertisement

ये भारतीय खिलाड़ी रैंकिंग में काट रहे गदर

देखा जाए तो खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी भारत का जलवा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में अब भी टॉप-2 में है. टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-2 बल्लेबाज हैं.

team india

वनडे रैंकिंग-
• रोहित शर्मा- नंबर-2, बल्लेबाज 
• शुभमन गिल- नंबर-3, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-4, बल्लेबाज 
• कुलदीप यादव- नंबर-4, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-8, गेंदबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-10, गेंदबाज

टेस्ट रैंकिंग- 
• यशस्वी जायसवाल- नंबर-5, बल्लेबाज
• ऋषभ पंत- नंबर-6, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-10, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-1, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-2, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-6, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर  
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-6, ऑलराउंडर

टी20 रैंकिंग- 
• सूर्यकुमार यादव- नंबर-2, बल्लेबाज
• यशस्वी जायसवाल- नंबर-4, बल्लेबाज
• ऋतुराज गायकवाड़- नंबर-9, बल्लेबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-7, ऑलराउंडर

टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ भी गजब की है. यानी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में ढेरों विकल्प मौजूद हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट भारत के प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई है. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत इस बात का सबूत है. संजू सैमसन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर्स मौके के इंतजार में हैं. वहीं सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को रेगुलर चांस नहीं मिल रहे हैं.

Advertisement

फास्ट बॉलिंग यूनिट में यश दयाल, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जैसे धांसू विकल्प मौजूदा है. वहीं स्पिनर्स की भी लंबी कतार है- जिसमें कुलदीप यादव. रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर के भी नाम शामिल हैं. भारतीय टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी अहम रोल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement