scorecardresearch
 

Harbhajan Singh on Ramlala and Ayodhya: 'जय श्री राम', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरभजन सिंह का वीडियो मैसेज

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है. अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी (सोमवार) को होगा, जिसका इंतजार भारत समेत विश्वभर को है. इसी बीच हरभजन सिंह ने एक वीडियो मैसेज शेयर कर यह साफ कर दिया है कि वो भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं.

Advertisement
X
पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह.
पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह.

Harbhajan Singh on Ramlala and Ayodhya: भारत समेत विश्वभर को 22 जनवरी (सोमवार) का इंतजार है. इस दिन अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह से पहले अयोध्या शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत हजारों लोग शामिल होंगे. 

इस समारोह के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह समेत खेल जगत के कई दिग्गजों को न्योता दिया गया है. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी शामिल होने की उम्मीद है.

भज्जी ने वीडियो मैसेज शेयर किया

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लगभग 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3 हजार VVIP शामिल हैं. इसी बीच हरभजन सिंह ने एक वीडियो मैसेज शेयर कर यह साफ कर दिया है कि वो भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं.

sachin

हरभजन ने वीडियो मैसेज में कहा, 'बस कुछ ही दिन की बात है, जब आपकी तरह मेरी भी होगी रामलला से मुलाकात. वो भी साक्षात. जी हां हम सब भारतवासियों के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन है. सभी रामभक्तों को मेरा बहुत बहुत प्रणाम. 22 जनवरी को हमारे सबके रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. आपकी तरह मैं भी 22 जनवरी का इंतजार कर रहा हूं.'

Advertisement

'पूरे विश्व का सपना पूरा होने जा रहा है'

भज्जी ने आगे कहा, 'ये एक ऐतिहासिक दिन है. पूरे विश्व का सपना पूरा होने जा रहा है. पूरे भारतवासियों में खुशी की लहर है. सबसे पहली बधाई में प्रधानमंत्री जी को देना चाहता हूं और फिर आप सबको बहुत बहुत मुबारकबाद.'

पूर्व स्टार स्पिनर भज्जी ने कहा, 'यह एक ऐसा मंदिर बनने जा रहा है, ऐसा ऐतिहासिक स्थान बनने जा रहा है, जहां पर बहुत सारे लोग आएंगे और राम जन्म भूमि में राम जी के दर्शन करके अपने आप को निहाल करेंगे. एक बार फिर मेरी तरफ से आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं. बहुत बहुत प्यार और भगवान राम आप सब पर कृपा बनाएं रखें. जय श्री राम.'

मेहमानों को दिए जाएंगे ये उपहार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी भेंट की जाएगी. मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी.

ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement