scorecardresearch
 

DRS पर चीटिंग: ICC ने कहा- स्मिथ और कोहली के खिलाफ नहीं लेंगे कोई एक्शन

डीआरएस विवाद में बीसीसीआई खुलकर विराट के समर्थन में उतर आया है.

Advertisement
X
विराट-स्मिथ
विराट-स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस विवाद से जुड़े मामले में बीसीसीआई और सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) खुलकर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. विराट के आरोपों से ति‍लमिलाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम पर 'सीमा लांघने' के आरोपों का खंडन करते हुए भारतीय कप्तान के बयान को अपमानजनक बताया था.

इस बीच आईसीसी ने पुष्टि की है कि डीआरएस विवाद में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी.

बीसीसीआई ने कहा, हम विराट के साथ हैं
अब बीसीसीआई इस मामले में खुलकर विराट के समर्थन में उतर आया है. बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, वीडियो रिप्ले देखने और विचार-विमर्श के बाद बोर्ड पूरी तरह कप्तान विराट और भारतीय के साथ है. कोहली अनुभवी और परिपक्व क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनका व्यवहार अनुकरणीय रहता है.कोहली के कदम को अंपायर नाइजले लांग का समर्थन था, जो स्मिथ को अनुचित मदद लेने से रोकने के लिए दौड़े थे.

सीए ने स्मिथ को बेहतर इंसान बताया
सदरलैंड ने कहा, ' ये सभी आरोप स्मिथ की छवि, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. टीम के कप्तान एक बेहतरीन क्रिकेटर और इंसान हैं और वह कई उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रेरणस्रोत हैं. हमें पूरा विश्वास है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.' ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन ने कहा है कि उनकी टीम सही तरीके और सकारात्मक भावना के साथ मैच खेल रही है.

Advertisement

कोच लेहमन ने कहा, आरोपों से हैरानी हुई
इन आरोपों का खंडन करते हुए लीमैन ने कहा है कि कोहली के आरोपों से उन्हें बड़ी हैरानी हुई है. सीए की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा,'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. कोहली अपने विचार रख सकते हैं और हम अपने. हालांकि अंत में यही बात सही है कि हमने खेल को सही तरीके से खेला है.'

क्या हुआ था बंगलुरु टेस्ट के दौरान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को बंगलुरु टेस्ट की समाप्ति के बाद आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार डीआरएस के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ की मदद ली, जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे.

बीसीसीआई ने कहा, ICC इस मामले को देखे
बीसीसीआई ने आईसीसी से इस तथ्य को देखने के लिए अनुरोध करते हुए कहा है कि स्टीव स्मिथ ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्वीकारा था कि वे कुछ क्षणों के लिए नियम के बारे में भूल गए थे. हम यह उम्मीद करते हैं कि सीरीज के शेष मैच खेल भावना के साथ खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement