scorecardresearch
 

SMAT 2025: अर्जुन तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स में गेंद से मचाया कोहराम, चंडीगढ़ की हालत हुई टाइट, बल्ले से भी...

SMAT 2025: अर्जुन तेंदुलकर और वासुकी कौशिक की शानदार गेंदबाज़ी से गोवा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ को 52 रन से हराया. अर्जुन ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बेहतरीन स्विंग के साथ 3 विकेट लिए वहीं वासुकी कौशिक ने भी 3 विकेट लिए. गोवा की तरफ से ललित यादव ने भी शानदार 82* रनों की पारी खेली. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

Advertisement
X
अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ के ख‍िलाफ 3 विकेट झटके ( Photo: Screengrab)
अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ के ख‍िलाफ 3 विकेट झटके ( Photo: Screengrab)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में शुक्रवार (28 नवंबर) को अर्जुन तेंदुलकर और वासुकी कौशिक की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर गोवा ने चंडीगढ़ पर तगड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अर्जुन ने शुरू से ही घातक स्विंग हासिल की और चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. 

26 वर्षीय अर्जुन ने पहली ही ओवर में चंडीगढ़ कप्तान शिवम भाम्बरी को बॉल के बोल्ड कर दिया. इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने अर्जुन आजाद को एलबीडब्ल्यू कर चंडीगढ़ को 3.1 ओवर में ही स्कोरकार्ड 10/4 में धकेल दिया. डेथ ओवर्स में लौटकर अर्जुन ने झन्नाटेदार यॉर्कर से जगजीत सिंह को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. 
यह भी पढ़ें: MI से विदा होने पर अर्जुन हुए इमोशनल, बहन सारा तेंदुलकर ने भी दिया ये र‍िएक्शन

कौशिक ने भी बेहतरीन लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए 4-1-12-3 के आंकड़े दर्ज किए. इस तरह चंडीगढ़ की टीम 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 121 रन पर सिमट गई. इस तरह गोवा को मुकाबले में 52 रनों से जीत मिली. मैच में आखिरी कैच भी अर्जुन ने ही पकड़ा, जो कौशिक की गेंद पर आया. 

Advertisement

इससे पहले गोवा ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की. जहां अर्जुन ने ओपनिंग करते हुए 14 रन (9 गेंद) बनाए. गोवा की शुरुआत ने जब हिचकोले खाया तो ललित यादव ने 49 गेंद में नाबाद 82 रन जड़ते हुए टीम को 173/6 तक पहुंचाया, जिसे बाद में गेंदबाजों ने आसानी से डिफेंड कर लिया.

यह भी पढ़ें: अब ऋषभ पंत के साथ IPL खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर... इतनी कीमत में LSG में गए

ध्यान रहे हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ऑल-कैश डील के तहत ट्रेड किया है. जिससे अर्जुन अब आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में खेलते दिखेंगे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement