18 NOV 2025
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर IPL 2026 में अब ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
MI (मुंबई इंडियंस) से LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) में जाने पर अर्जुन तेंदुलकर ने एक भावुक पोस्ट लिखा.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
अर्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा- मुंबई इंडियंस, यादों के लिए शुक्रिया. इस टीम का हिस्सा बनना और ये बैज पहनना मेरे लिए सम्मान की बात रही.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- अब लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने का इंतजार है. जल्द मिलते हैं.
Photo: Getty
अर्जुन के इस पोस्ट पर उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने भी रिएक्ट किया. सारा ने कमेंट में लिखा- लव यू.
Photo: instagram/@saratendulkar
वहीं एक और पोस्ट में उन्होंने 3 'ब्लू हार्ट' की इमोजी शेयर की. इस पर कई फैन्स ने रिएक्ट किए.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
वहीं अर्जुन के इस पोस्ट पर अंग्रेज क्रिकेटर डैनी व्याट-हॉज ने भी रिएक्ट किया और तालियां बजाने वाली इमोजी शेयर की.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
ध्यान रहे 25 साल के अर्जुन मुंबई से लखनऊ की टीम में 30 लाख रुपए की कीमत में ट्रेड हुए हैं.
Photo: Getty
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को एमआई ने इसी कीमत में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया था.
Photo: Getty
अर्जुन तेंदुलकर ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू जनवरी 2021 में मुंबई की टीम से किया. वहीं लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास डेब्यू उन्होंने गोवा की ओर साल 2022 में किया.
Photo: Getty
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल डेब्यू करने का मौका 2023 के सीजन में मिला.
Photo: Getty
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में अब तक कुल 5 मुकाबलों में 3 विकेट ले चुके हैं और बल्ले से 13 रन बना चुके हैं.
Photo: Getty
अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 21 फर्स्ट क्लास मैच, 581 रन, 47 विकेट 18 लिस्ट ए मैच, 102 रन, 25 विकेट 24 टी20, 119 रन, 27 विकेट
Photo: Getty