scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

'मेरी तरफ से उनको गले लगा लो', रोहित की Wife रीतिका ने सूर्यकुमार से कहा

Rohit sharma and Suryakumar Yadav
  • 1/8

भारतीय वनडे और टी20 के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चोट से उबर रहे हैं. इसी दौरान साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज की तैयारी के लिए धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए. इसी दौरान की रोहित के साथ वाली एक फोटो सूर्यकुमार यादव ने शेयर की. 

Rohit Sharma Wife Name
  • 2/8

सूर्यकुमार इस फोटो में रोहित के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पर रोहित की पत्नी रीतिका ने मजेदार कमेंट किया. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से उनको गले लगा लो. इस पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए और दोनों खिलाड़ियों के जल्द ठीक होने की कामना भी की.

Ritika Sajdeh
  • 3/8

पोस्ट में सूर्यकुमार यादव ने लिखा- Hey B-𝐑𝐎, इसी पर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया. उसने लिखा कि MI के साथ जल्द ही मिलते हैं. इस पर एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सूर्यकुमार भाई रोहित का ध्यान रखना, वे तुम्हारे कप्तान भी हैं.

Advertisement
Rohit Sharma with Family
  • 4/8

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टेस्ट और अब वनडे टीम से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग गया है. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीकी दोरे से पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. 

Rohit Sharma Fitness
  • 5/8

टेस्ट के बाद रोहित शर्मा वनडे टीम से भी बाहर हो गए. इसके बाद टीम में जगह बनाने के लिए वे NCA में जमसकर पसीना बहा रहे हैं. उनके अलावा कुलदीप यादव मे भी NCA में रहकर टीम इंडिया में वापसी को लेकर जमकर तैयारियां की हैं.

Rohit Sharma and Family
  • 6/8

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्शन के बाद शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी वनडे सीरीज से पहले तैयारियों के लिए एनसीए पहुंचे हैं. हाल में धवन ने इंस्टाग्राम पर रोहित और भुवनेश्वर के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसमें धवन ने लिखा था, ' इन दो चैम्पियन खिलाड़ियों को देखकर हमेशा अच्छा लगता है, इनके साथ तैयारियों में भी मजा आता है.'

Rohit sharma with daughter samaira
  • 7/8

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को ही वनडे और टी20 का कप्तान बनाया गया है. इसके बाद से ही रोहित अब तक बतौर कप्तान कोई वनडे सीरीज नहीं खेल सके. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित की जगह केएल राहुल को कमान सौंपी गई.

Rohit and Ritika
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement