scorecardresearch
 

आज 26 अक्टूबर 2021 का कर्क राशिफल, कार्य-व्यापार सामान्य से बेहतर रहेगा

kark Rashifal 26 October 2021: कर्क (Cancer) राशि के जातकों का कार्य-व्यापार सामान्य से बेहतर रहेगा. सुख सुविधाओं पर जोर रखेंगे. भौतिक वस्तुओं की खरीदी में रुचि लेंगे. बजट के प्रति सजगता रखें. दिखावे से बचें. अनुशासन रखेंगे.

Advertisement
X
कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

कर्क- बजट बनाकर आगे बढ़ने वाला समय है. दूर देश के मामले गति ले सकते हैं. बुद्धि चातुर्य से मौके भुनाएंगे. कार्य व्यापार में सहज होंगे. प्रलोभन में न आएं. निवेश में रुचि रहेगी. रिश्तों को बल मिलेगा. सकारात्मक सोच आगे बढ़ेंगे. अनुशासन रखेंगे. वचनबद्धता बढ़ाएंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर होग. व्यक्तिगत क्षमताओं पर भरोसा रखेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें.

धन लाभ- कार्य व्यापार सामान्य से बेहतर रहेगा. सुख सुविधाओं पर जोर रखेंगे. भौतिक वस्तुओं की खरीदी में रुचि लेंगे. बजट के प्रति सजगता रखें. दिखावे से बचें. अनुशासन रखेंगे.

प्रेम मैत्री- हर्ष आनंद के अवसर बने रहेंगे. त्याग बलिदान की भावना बढ़ेगी. अपनों में परस्पर विश्वास बढ़ेगा. बात रखने में जल्दबाजी न दिखाएं. उचित अवसर पर पक्ष रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान का ध्यान रखेंगे. देर रात तक न जागें. करीबियों का साथ उत्साहित रखेगा. छोटी बातों को अनदेखा करें. प्रतिक्रिया में जल्दबाजी न दिखाएं. रुटीन संवारें.

शुभ अंक:  2 और 9

शुभ रंग: स्वर्णिम

आज का उपाय: भगवान राम और हनुमानजी के दर्शन करें. सूर्यदेव को अर्घ्य दें. सुबह की धूप लें. सैर पर जाएं.

Advertisement
Advertisement