scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 4 दिसंबर: साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज
  • 1/13

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी आज लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण सुबह करीब 10 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगा और दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट रहेगी. ज्योतिषविदों के मुताबिक, ये सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष
  • 2/13

मेष- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. रुटीन फॉलो करें. जोखिम से बचें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रह सकता है. सफलता मध्यम रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, शनि अमावस्या पर रखें धैर्य, रहें सावधान

वृषभ
  • 3/13

वृष- उद्योग व्यापार को गति मिलेगी. साझा भावना से कार्य करेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. साथी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, लक्ष्य करेंगे हासिल, शनि अमावस्या पर करें ये उपाय

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- तर्कशील रहें. नियमों की अनदेखी से बचें. पेशेवर बने रहेंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में धैर्य दिखाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, इनसे रहें सावधान, प्रलोभन में न आएं

कर्क
  • 5/13

कर्क- सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा. सक्रियता रखेंगे. साहस संपर्क बढ़ेगा. बौद्धिकता पर बल रहेगा. चतुराई से राह बनाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, शनि अमावस्या पर धनलाभ का योग, करें ये उपाय

सिंह
  • 6/13

सिंह- परिजनों की सलाह पर ध्यान देंगे. सुखद पल साझा करेंगे. परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा. भावनात्मकता पर नियंत्रण रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, सूर्य ग्रहण के दिन इन संकेतों की न करें अनदेखी, शनिदेव की करें पूजा

कन्या
  • 7/13

कन्या- श्रेष्ठ कार्यों को गति मिलेगी. बंधुओं में प्रेमभाव बढ़ेगा. साहस पराक्रम से कार्य करेंगे. सहकारिता और संवाद बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, सूर्य ग्रहण के दिन बढ़ेगा पराक्रम, मिलेगी सफलता

तुला
  • 8/13

तुला- शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. परिवार में मांगलिक आयोजन की संभावना रहेगी. स्मरणीय पल साझा करेंगे. महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, शनि अमावस्या पर शनि के इस मंत्र का जरूर करें जाप

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- अनोखे ढंग से कार्य करेंगे. सभी प्रभावित रहेंगे. श्रेष्ठ प्रयास गति पाएंगे. नवाचार पर जोर रहेगा. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, शनि अमावस्या पर करें हनुमानजी के दर्शन

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- लाभ और व्यय बढ़त पर रहेंगे. कार्य व्यापार में सक्रिय रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे. वादा को निभाएं. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, वाद विवाद पर नियंत्रण रखें, जरूर करें ये काम

मकर
  • 11/13

मकर- लाभ के प्रयास फलेंगे. विभिन्न कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर रहेंगे. योजनाओं को गति देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, अप्रत्याशित सफलता के संकेत, करें ये काम

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- वरिष्ठों से तालमेल बढेगा. जिम्मेदारों से जुड़ाव बढ़ेगा. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. दक्षता बढ़ेगी. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, शनिदेव को करें प्रसन्न, मिलेंगे शुभ प्रस्ताव

मीन
  • 13/13

मीन- भाग्य की प्रबलता से सभी मामले सधेंगे. योजनाओं में तेजी आएगी. संकल्प पूरे करेंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. निसंकोच आगे बढेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 04 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, भाग्य का देगा साथ, शनिदेव की करें पूजा

Advertisement
Advertisement