scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

8 जून राशिफल: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

Mesh
  • 1/12

मेष- दिन की शुरूआत सकारात्मक रहेगी. आवश्यक कार्य तेजी से पूरे करेंगे. तैयारी और सूझबूझ से परिणाम संवरेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. पेशेवर चर्चा में धैर्य रखें. 

vrishabh
  • 2/12

वृषभ- समय में तेज सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में इच्छित परिणाम बनेंगे. मित्रों करीबियों से सामंजस्य बढ़ेगा. सक्रियता सूझबूझ से काम लेंगे.

Mithun
  • 3/12

मिथुन- महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान में शीघ्रता दिखाएं. भावनात्मक विषयों में धैर्य बढ़ाएं. संवेदनशीलता बनी रहेगी. व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता और अहंकार से बचें.

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- समय अत्यंत अनुकूल है. बड़े लक्ष्यों को पूरा करें. घर परिवार का सहयोग बना रहेगा. बंधुजन साहस बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. संचार संवाद में बेहतर रहेंगे. संबंध संवारने में रुचि रहेगी.

Singh
  • 5/12

सिंह- समय प्रभावशाली बना हुआ है. साख सम्मान और लोकप्रियता बढ़त पर रहेंगे. श्रेष्ठ जनों का आगमन संभव है. अनुकूलता का स्तर उूंचा रहेगा. घर में हर्ष आनंद का वातावरण बना रहेगा. 

Kanya
  • 6/12

कन्या- बडे़ और महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सबको जोड़कर चलेंगे. दीर्घकालिक योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. नवीन कार्यां में रुचि लेंग. परस्पर सहयोग की भावना रखेंगे.

Tula
  • 7/12

तुला- आवश्यक कार्यां को आरंभ में ही पूरा कर लेने का प्रयास रखें. करियर कारोबार में समय सावधानी बढ़ाने का है. आर्थिक मामलों में धैर्य बनाए रखें. वेदेशिक मामले पक्ष में सकते हैं. निवेश बढ़ाएंगे. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा.

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- बल बुद्धि और सामर्थ्य को मजबूती मिलेगी. श्रेष्ठ समय बना है. साख प्रभाव रहेगा. व्यवसायिक कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे. आर्थिक क्षेत्र में सर्वात्तम रहेंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे.

Dhanu
  • 9/12

धनु- भाग्य से बेहतर परिणाम बनेंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्यां में तेजी दिखाएंगे. कामकाजी यात्रा की संभावना रहेगी. पैतृक कार्यां में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अनुभवियों की सलाह और समर्थन से आगे बढ़ेंगे. 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- समय सुधार पर बना हुआ है. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेगा. संपर्क संवाद का लाभ उठाएंगे. भाग्य बढ़त पर बना रहेगा. अवरोधों में स्वतः कमी आएगी. धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यां से जुड़ेंगे.

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- अच्छी शुरूआत को बनाए रखने की कोशिश रखें. सहजता सजगता से आगे बढ़ें. जोखिमपूर्ण कार्यां से बचेंगे. रुटीन संवारेंगे. विनय विवेक से बात बनाएंगे. आकस्मिक स्थितियां कामकाज प्रभावित कर सकती हैं. 

Meen
  • 12/12

मीन- महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी लाएंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. व्यापार बेहतर होगा. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. लोगों को जोड़ने में सफल होंगे. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement