मेष- काफी व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग-सफेद.
वृषभ- संपत्ति का लाभ होगा. नौकरी में अनुकुलता आएगी. धन लाभ के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-नीला.
मिथुन- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कर्ज लेने से बचाव करें. परिवार में शुभ कार्य होगा. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग-धानी.
कर्क- समस्याएं हल होंगी. काम के नए अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग-क्रीम.
सिंह- धन लाभ के उत्तम योग हैं. परिवार में कोई शुभ कार्य होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-नारंगी.
कन्या- व्यस्तता बढ़ी रहेगी. नौकरी में लाभ के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग-हरा.
तुला- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन हानी से बचाव करें. परिवार में अशांति से बचें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग-बैंगनी.
वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. मित्र से सहयोग मिलेगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-सुनहरा.
धनु- स्वास्थ्य में सुधार होगा. करियर में लाभ के योग हैं. स्थान परिवर्तन हो सकता है. भगवान गणेश की उपासना करें. शुभ रंग-गुलाबी.
मकर- स्वास्थ्य में सुधार होगा. पुराने विवाद हल होंगे. धन लाभ के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-सफ़ेद.
कुंभ- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. काम टालने से बचाव करें. जीवन साथी की सलाह से लाभ होगा. गया को हरा चारा खिलाएं. शुभ रंग-आसमानी.