scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 28 जनवरी: वृश्चिक को कारोबार में लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- काम में व्यस्त रहेंगे, दौड़-भाग बढ़ेगी, सेहत का ध्यान रखें.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- करियर में सुधार होगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा, पुराना धन मिल सकता है.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- धन लाभ के योग हैं, सेहत में सुधार होगा, जल्दबाजी ना करें.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, चिंताएं दूर होंगी, लापरवाही ना करें.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- संयम से काम लें, लापरवाही ना करें, धन खर्च बढ़ सकता है.

कन्या
  • 6/12

कन्या- व्यस्त रहेंगे, धन का लाभ होगा, वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें.
 

तुला
  • 7/12

तुला- करियर में सुधार होगा, संतान की उन्नति होगी, संपत्ति संबंधी कार्य करेंगे.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- यात्रा के योग हैं, कारोबार में लाभ होगा, समस्याएं दूर होंगी.
 

धनु
  • 9/12

धनु- वाणी पर नियंत्रण रखें, लापरवाही ना करें, पूजा उपासना में समय दें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- समस्या हल होगी, स्थान परिवर्तन का योग है, कारोबार में बदलाव करेंगे.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ-काम में व्यस्त रहेंगे, सेहत का ध्यान रखें, पारिवारिक मामले सुलझेंगे.
 

मीन
  • 12/12

मीन- धन लाभ के योग हैं, समस्याएं दूर होंगी, संतान पक्ष की उन्नति होगी.
 

Advertisement
Advertisement