मेष- धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आज काम की अधिकता रहेगी. व्यर्थ के क्रोध से बचाव करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग- लाल.
वृषभ- रुके हुये काम पूरे होंगे. मानसिक तनाव समाप्त होगा. धन लाभ के उत्तम योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग- सफ़ेद.
मिथुन- वाद विवाद से बचाव करें. स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. अभी शांति और धैर्य बनाये रखें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग- हरा.
कर्क- धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर में कुछ परिवर्तन हो सकता है. घर के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग- पीला.
सिंह- यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर की बाधायें समाप्त होंगी. रिश्तों में समस्या से बचाव करें. हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें. शुभ रंग- लाल.
कन्या- स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. रुका हुआ धन मिल सकता है. संपत्ति सम्बन्धी काम निपटा लें. हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें. शुभ रंग- हरा.
तुला- स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. धन के लेन देन में सावधानी रखें. महत्वपूर्ण काम टाल देना ही बेहतर होगा. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग- सफ़ेद.
वृश्चिक- विवाह तय होने का योग है. नया काम शुरू हो सकता है. परिवार में अशांति से बचाव करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग- नारंगी.
धनु- व्यस्तता काफी बढ़ी रहेगी. धन और सम्मान की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी के साथ संबंधों का ध्यान दें. हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें. शुभ रंग- पीला.
मकर- मानसिक तनाव समाप्त होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. संतान की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग- नीला.
कुंभ- स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखें. काम टालने से बचाव करें. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग- फिरोज़ी.