scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

29 मई राशिफल: वृष राशि वालों को करियर-कारोबार में मिलेगी सफलता, ऐसा रहेगा आपका दिन

मेष-
  • 1/12

मेष- भाग्य से सभी क्षेत्रों में बेहतर बने रहेंगे. प्रशासनिक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. लंबित मामले गति लेंगे. प्रबंधन वर्ग सहयोगी रहेगा. लोगों का भरोसा जीतेंगे.

वृष-
  • 2/12

वृष- सहज गति से आगे बढ़ें. शुरूआत साधारण रहेगी. दोपहर से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. संसाधनों की वृद्धि पर जोर देंगे. कारोबार विस्तार लेगा. वार्ता में विनम्र रहेंगे. 

मिथुन-
  • 3/12

मिथुन- आवश्यक कार्य व्यापार दोपहर से पहले पूरा कर लेने का प्रयास करें. साझीदारी बेहतर बनी रहेगी. लोगों को जोड़ने में आगे रहेंगे. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. पेशेवरों का साथ मिलेगा. 

Advertisement
कर्क-
  • 4/12

कर्क- अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. महत्वपूर्ण विषय दोपहर के बाद हल होंगे. पेशेवर मामलों में सहजता ब़ढ़ेगी. मित्रों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे. नवीन अवसर बनेंगे. कार्य व्यापार अच्छा रहेगा. 

सिंह-
  • 5/12

सिंह- विशेष कार्यां को दोपहर से पहले कर लेने का प्रयास रखें. स्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. मनोरंजक यात्रा हो सकती है. पेशेवरता और प्रबंधन बेहतर रहेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. चर्चाओं में हिस्सा लेंगे. 

कन्या-
  • 6/12

कन्या- व्यक्तिगत उपलब्धियों को बढ़ावा देने वाला दिन है. समय उत्तरोत्तर अनुकूल होगा. कार्य व्यापार पर फोकस रखेंगे. योजनाओं में अति उत्साह से बचें. निरंतरता और सामंजस्य से आगे बढें. 

तुला-
  • 7/12

तुला- सभी मोर्चां पर बेहतर बने रहेंगे. शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. सामाजिक स्तर संवरेगा. लोगों से संवाद संपर्क बना रहेगा. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. घर परिवार के मामले सुधरेंगे. 

वृश्चिक-
  • 8/12

वृश्चिक- पर्सनल और पेशेवर दोनों मोर्चां पर प्रभावशाली बने रहेंगे. विभिन्न मामले पक्ष में रहेंंगे. घर परिवार में आनंद के क्षण बनेंगे. एक दूजे से खुशियों को साझा करेंगे. संपर्क क्षेत्र बड़ा होगा. 

धनु-
  • 9/12

धनु- सुलह सामंजस्य और सुख सौख्य बढ़ाने वाला समय है. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साहस और सक्रियता से जगह बनाएंगे. 

Advertisement
मकर-
  • 10/12

मकर- दिन की शुरूआत साधारण रहेगी. आवश्यक कार्यां में जल्दबाजी न दिखाएं. महत्वपूर्ण मामलों को दोपहर बाद गति देंगे. अतिथियोंं का सम्मान करेंगे. गरिमा गोपनीयता पर ध्यान रखेंगे. 

कुंभ -
  • 11/12

कुंभ - आर्थिक वाणिज्यिक मामलों को दोपहर तक हल कर लेने का प्रयास करें. साहस पराक्रम बना रहेगा. रिश्तों को बल मिलेगा. मित्रों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण बात सहजता से रखेंगे. 

मीन-
  • 12/12

मीन- प्रबंधकीय कार्यां को गति देने वाला दिन है. लाभ और प्रभाव में वृद्धि होग. संपर्क संवाद बेहतर रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. महत्वपूर्ण मामले हल होंगे. आनंद का वातावरण रहेगा. धन संपदा में वृद्धि होगी. 

Advertisement
Advertisement