scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह

4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 1/13
नया सप्ताह शुरू हो गया है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. कई राशियों में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, इस सप्ताह 4 राशियों की परेशानियां भी खत्म होने जा रही हैं. वृष कन्या वृश्चिक और कुंभ राशि को लाभ होगा. आइए जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 2/13
मेष- संग्रह संरक्षण को बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. मनोयोग से आगे बढ़ें. आत्मविश्वास को बल मिलेगा. परिजनों के सहयोग से श्रेष्ठ प्रयासों को गति दे पाएंगे. समय अनुकूलता बढ़ाने वाला है. सृजन एवं संपर्क क्षेत्र बड़ा होगा. सक्रियता बनाए रखें. यात्रा की संभावनाएं हैं. आस्था बढ़ेगी.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 3/13
वृष- साख सम्मान और सृजन बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. निसंकोच आगे बढ़ें. कार्य व्यापार में प्रभावशील रहेंगे. सबको जोड़ने और साथ लेकर चलने की सोच रहेगी. औरों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. जिन लोगों के खर्चे ज्यादा बढ़ रहे थे उनके खर्चों पर नियंत्रण होगा. कुल कुटुम्बियों से रिश्तों में सुधार होगा. मेहमानों का आगमन संभव.
Advertisement
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 4/13
मिथुन- रिश्तों को बेहतर बनाता आया सप्ताह अनुकूलन बढ़ाने वाला है. लाभ पर फोकस बनाए रखें. कामकाज में अधिकाधिक समय देने की सोच रखें. सौदे समझौतों में तेजी से निर्णय लें. मध्य से परिस्थितियां ज्यादा सकारात्मक होती जाएंगी. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. सबकी सुनें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 5/13
कर्क- लाभ व्यापार और विस्तार की संभावनाओं संग आया सप्ताह उल्लेखनीय सफलता दे सकता है. कामकाज की रफ्तार बेहतर होगी. उन्नति के अवसरों को भुनाने की सोच रखें. भेंट में सहज रहेंगे. लाभ पर फोकस रखेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में तेजी ला सकते हैं. मध्य में आंशिक सतर्कता रखें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 6/13
सिंह- पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह कामकाज के लिए उत्तम है. मन के मामले बेहतर रहेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. भाग्य की कृपा और वरिष्ठों का सानिध्य सफलता बढ़ाएगा. महत्वपूर्ण प्रयासों में तेजी दिखाएं. आस्था और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 7/13
कन्या- भाग्यबल बढ़ाता आया सप्ताह निसंकोच आगे बढ़ने में सहायक है. समय का प्रबंधन बढ़ाएं. नवीन प्रयासो में गति आएगी. पिता प्रबंधन से जुड़े कार्य बनेंगे. पिछले दिनों जिन लोगों की तबियत खराब चल रही थी उसमें सुधार होने के योग बन रहे हैं. आस्था बढ़ेगी. यात्रा संभव है. परीक्षा प्रतियोगिता पर फोकस रखें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 8/13
तुला- अप्रत्याशित सफलता की संभावनाओं संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. सहजता और समझदारी से सामंजस्य बनाए रखें. पारिवारिक मामलों में दखल बना रहेगा. भूमि भवन के मामलों में गति आएगी. रुटीन पर फोकस रखें. लापरवाही से बचें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 9/13
वृश्चिक- प्रेम विश्वास और आनंद भरता आया सप्ताह अच्छी शुरूआत देने वाला है. लगन मेहनत और संतुलित व्यवहार से अपेक्षित परिणाम पाएंगे. मित्र संबंध घनिष्ठ होंगे. परस्पर भरोसा बढ़ेगा. काफी समय से लटके काम इस सप्ताह के पूर्वार्ध में पूरे होंगे. उत्तरार्ध गति बढ़ाने वाला.
Advertisement
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 10/13
धनु- सेवा व्यवसाय में सकारात्मकता भरता आया सप्ताह जिम्मेदारी का सूचक है. कार्यक्षेत्र से सुखद सूचना मिल सकती है. सकारात्मक सहयोगियों से भेंट होगी. पेशेवर चर्चाओं में सहज रहेंगे. आवश्यक कार्यों को सहज गति से आगे बढ़ाते रहें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 11/13
मकर- प्रियजनों संग श्रेष्ठ पलों की संरचना की संभावनाओं संग आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. पारिवारिक मामलों की तुलना में अन्य मामले बेहतर रहेंगे. मित्रों से भेंट हो सकती है. कार्य व्यापार में सहजता रहेगी. आर्थिक लाभ संवरेगा. आवश्यक कार्यों में शीघ्रता करें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 12/13
कुंभ- संसाधनों में वृद्धि की संभावनाओं संग आया सप्ताह व्यक्तिगत मामलों में सहायक है. अपनों से बड़ों का सम्मान करें. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. परिजनों की सुनें. महत्वपूर्ण कार्य पूर्वार्ध में करें.
4 राशियों की परेशानियां खत्म, जानें आपके लिए कितना शुभ है नया सप्ताह
  • 13/13
मीन- बंधुजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह रक्त संबंधों को बल देने वाला है. उत्साह से भरे रहेंगे. अति महत्व के कार्यों में शीघ्रता दिखाएं. संबंधों का लाभ मिलेगा. संपर्क बेहतर रहेगा. पारिवारिक मामलों पर फोकस बढ़ेगा. जिद से बचें.
Advertisement
Advertisement