scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 1/13
नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. जून के इस नए सप्ताह में तीन राशियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपकी राशि लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 2/13
मेष- कार्यपरायणता और निवेश को बल देता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. साहस पराक्रम बढ़ेगा. संपर्कों का लाभ मिलेगा. निर्णय की स्पष्टता रखें. असमंजस से उलझन बढ़ सकती है. प्रशासन प्रबंधन के मामले बनेंगे. प्रतिभा प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्योंमें मध्य से गति लाएं. लोकप्रियता बढ़ेगी.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 3/13
वृष- लाभ और व्यापार को बल देता आया सप्ताह वाणी व्यवहार में प्रभाविता लाएगा. अपनों से संबंध संवरेंगे. कुल कुटुम्बियों से नजदीकी बढ़ेगी. मेहमानों को यथासंभव सम्मान दें. भाग्य में भरोसा बढ़ेगा. पूर्वार्ध में आंशिक उलझन बनी रह सकती है. आस्था और आत्मविश्वास से अवरोधों पर नियंत्रण पाएंगे. स्वास्थ्य संवरेगा.
Advertisement
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 4/13
मिथुन- अधिकारियों से संबंध संवारता आया सप्ताह प्रभावशीलता बढ़ाने वाला है. सबको साथ लेकर चलेंगे. नए अनुबंधों की रूपरेखा बनेगी. पूर्वार्ध अपेक्षा से अच्छा रह सकता है. उत्तरार्ध में रिश्तों को निवेश पर ध्यान देंगे. साथी की सुनें. मितभाषी बनें. अपनों से बनाकर चलें. सेहत पर ध्यान दें. यात्रा टालें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 5/13
कर्क- भाग्य की प्रबलता से कार्य बनते जाने का संकेत सप्ताह है. साझा प्रयासों में विश्वास बढ़ेगा. जीवनसाथी उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर सकता है. निसंकोच आगे बढ़ें. न्यायिक विषयों में जिद जल्दबाजी से बचें. महत्वपूर्ण कार्योंको शीघ्रता से पूरा करने की सोच रखें. सुख सौख्य सामंजस्य बढ़ेगा. समय व्यवहारिकता पर जोर देने वाला.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 6/13
सिंह- आकस्मिक लाभ के साथ स्वास्थ्य पर फोकस बनाए रखने की सलाह संग आया सप्ताह आर्थिक पक्ष को बल देने वाला है. मेहनत से सफलता पाएंगे. प्रेम संबंधों में तर्क बहस से बचें. पुराने विवादों और रोगों के प्रति सतर्क रहें. लेन-देन में सतर्कता बरतें. महत्वपूर्ण कार्योंको उत्तरार्ध में तेजी से पूरा करने की सोच रखें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 7/13
कन्या- पद प्रतिष्ठा और परिवार के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. धैर्य प्रेम विश्वास बनाए रखें. सौंदर्यबोध बढ़ेगा. निजी उलझनों में कमी आएगी. मित्रों से तालमेल बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्योंको उत्तरार्ध में पूरा करने की सोच रखें. पूर्वार्ध में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिकता पर अनुशासन से नियंत्रण रखें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 8/13
तुला- लेन देन में सतर्कता की सलाह संग आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अति उत्साह से बचें. रुटीन पर फोकस रखें. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. बड़ों से सानिध्य से लाभ होगा. कामकाज में सहजता रहेगी. संसाधन में वृद्धि होगी. आवश्यक कार्योंको पूर्वार्ध में पूरा करें. उत्तरार्ध में अप्रत्याशितता से कार्य प्रभावित हो सकते हैं. नए अनुबंध टालें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 9/13
वृश्चिक- नेह प्रेम विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने का संकेतक है. रुटीन रखें. बिना तैयारी कोई भी कार्य करने से बचें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. आत्म अनुशासन से सभी प्रभावित होंगे. संबंध संवरेंगे. चर्चाओं में सफलता. सामाजिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. मध्य में सतर्कता से काम लें.
Advertisement
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 10/13
धनु- सुख सामंजस्य और संवेदनशीलता बढ़ाता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. निजी मामलों में अच्छा करें. साझा प्रयासों में सफलता मिलेगी. कुल कुटुम्ब में सुख सामंजस्य बढ़ेगा. खानपान का ध्यान रखें. मध्य में शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. अपनों संग बहस विवाद से बचें. उत्तरार्ध में लेन देन में सावधानी बरतें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 11/13
मकर- वसुधैव कुटुम्बकम भी भावना भरता आया सप्ताह व्यक्तिगत कार्योंके लिए उत्तम है. करीबियों में प्रेम बढ़ेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. सृजन सकरात्मकता में वृद्धि होगी. उन्नति के अवसरों को भुनाने की सोच रखेंगे. साख का लाभ मिलेगा. शासन प्रशासन में प्रभाव बढ़ेगा. पेशेवरता से सभी प्रभावित होंगे. शत्रु शांत होंगे.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 12/13
कुंभ- संग्रह संरक्षण और सौंदर्यबोध बढ़ाता आया सप्ताह नवीन कार्योंकी गतिशीलता के लिए उत्तम है. व्यक्तिगत मामलों में गति आएगी. पारिवारिक विषयों में सुलझाव के संकेत हैं. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. उत्तरार्ध में जल्दबाजी से बचें. असहजता और अनावश्यक चिंतन से बचें. खर्च पर अंकुश रखें.
3 राशियों में धन लाभ के योग, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 13/13
मीन- सृजन संपर्क और संवेदनशीलता बढ़ाता आया सप्ताह महत्वपूर्ण कार्योंको शीघ्रता से पूरा करने की सलाह लाया है. साहस पराक्रम के साथ लाभ और प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा. योजनाएं फलीभूत होंगी. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लें. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. भवन एवं वाहनादि में रुचि ले सकते हैं.
Advertisement
Advertisement