किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. पंडित शैलेंद्र पांडे से जानते हैं कि साल 2020 में आपको किस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही जानेंगे इन समस्याओं को दूर करने के उपाय.
2/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 01, 10, 19, या 28 हो
- इस वर्ष छोटी छोटी स्वास्थ्य की समस्याएं लगी रहेंगी. - सफलता के लिए इस वर्ष सूर्य को जल अर्पित करना लाभकारी होगा.
3/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 02, 11, 20 या 29 हो
- इस वर्ष स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखना होगा. - अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष शिव जी की उपासना करें.
Advertisement
4/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 03, 12, 21 या 30 हो
- इस वर्ष पारिवारिक जीवन और रिश्तों का ध्यान रखना होगा. - रिश्तों की समस्या को दूर करने के लिए श्री हरि विष्णु की उपासना करें.
5/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 04, 13, 22 या 31 हो
- इस वर्ष स्वास्थ्य में समस्या रहेगी, खास तौर से मानसिक समस्या. - स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए इस वर्ष भगवान शिव की पूजा करें.
6/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 05, 14 या 23 हो
- इस वर्ष परिवार और रिश्तों की समस्या हो सकती है. - इस समस्या से बचने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें.
7/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 06, 15 या 24 हो
- इस वर्ष आकस्मिक दुर्घटना या शल्य चिकित्सा के योग बनते हैं. - सुरक्षा के लिए इस वर्ष नियमित सूर्य देव की उपासना करें.
8/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 07, 16 या 25 हो
- इस वर्ष प्रेम और विवाह के निर्णयों में सावधानी रखें. - किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए इस वर्ष शिव जी की उपासना करें.
9/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 08, 17, या 26 हो
- इस वर्ष आपको जीवन के निर्णयों में सावधानी रखनी होगी. - सही निर्णय हों और सफलता मिले, इसके लिए शनि देव की उपासना करें.
Advertisement
10/10
अगर आपकी जन्म तारीख किसी भी महीने की 09, 18 या 27 हो
- इस वर्ष करियर तथा आर्थिक स्थिति में मुश्किलें आ सकती हैं. - हनुमान जी की नियमित उपासना से समस्याएं हल होती जाएंगी.