scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?

दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 1/16
दिल्ली विधानसभा चुनाव के के रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है. ज्योतिषियों का भी कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के चुनावी रण में बाजी मार सकते हैं. आइए चुनाव के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी की कुंडली से जानते हैं कि 11 फरवरी का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 2/16
सबसे पहले बात करते हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुंडली की. अरविंद केजरीवाल की कुंडली वृषभ लग्न की है. यहां  सिंह राशि के चौथे घर में गुरु, शुक्र और बुध की युति बन रही है, जो कि जनता का भाव होता है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 3/16
केजरीवाल की कुंडली में कर्क राशि के तीसरे घर में सूर्य और मंगल बैठा हुआ है. पंचम भाव में केतु और एकादश भाव में राहु बैठा हुआ है.
Advertisement
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 4/16
इसके अलावा 12वीं यानी मेष राशि में शनि और चंद्रमा का विषयोग बन रहा है. ज्योतिषि के अनुसार चुनाव के दौरान केजरीवाल के ग्रह काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 5/16
11 फरवरी को जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तब चंद्रमा कुंडली के चौथे घर यानी सिंह राशि में प्रवेश कर रहे होंगे. जबकि कुंडली 9वें भाव में प्रवेश कर रहा होगा जो कि भाग्य का स्थान माना जाता है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 6/16
कुल मिलाकर देखा जाए तो केजरीवाल की कुंडली में 11 फरवरी को लग्नेश की स्थिति ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में चुनाव के दौरान ग्रहों का ऐसा योग उनके लिए लाभ की स्थिति बना सकता है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 7/16
अब बात करते हैं भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी की कुंडली की. मनोज तिवारी की कुंडली मेष लग्न की है. इस लग्न की कुंडली में शनि चंद्रमा का विषयोग बन रहा है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 8/16
मनोज तिवारी की कुंडली के अष्टम भाव यानी वृश्चिक राशि में गुरु और मंगल की युति है. 11 फरवरी 2020 को चंद्रमा इनकी कुंडली के पंचम भाव में राहु-केतु के साथ होगा.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 9/16
11 फरवरी को ही शनि इनके दशम भाव में प्रवेश कर रहे होंगे. यहां सूर्य और शनि का योग बनने और चंद्रमा का पंचम भाव में राहु-केतु के साथ फंस जाने से परेशानियां हो सकती हैं.
Advertisement
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 10/16
ग्रहों की स्थिति के लिहाज से अरविंद केजरीवाल की कुंडली मनोज तिवारी की कुंडली से ग्रहों के हिसाब से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 11/16
ज्योतिषों का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव अजय माकन के नेतृत्व में लड़ा होता तो पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता था. चुनाव के दौरान अजय माकन की कुंडली में बेहतर प्रदर्शन के योग बन रहे थे.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 12/16
अजय माकन किंगमेकर की भूमिका भले ही न निभाते, लेकिन पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 13/16
अजय माकन के बाद कांग्रेस से जिस नेता की कुंडली सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है, वो हैं अरविंदर सिंह लवली. इस दौरान अजय माकन की कुंडली में भी अच्छे योग बनते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 14/16
अगर कांग्रेस अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली का नाम सामने रखकर चुनाव लड़ती तो बेहतर प्रदर्शन की संभावना थी.
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 15/16
ज्योतिषियों के अनुसार, बीजेपी से डॉ. हर्षवर्धन की कुंडली सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. ग्रहों के अनुसार विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन मनोज तिवारी से ज्यादा प्रभावशाली साबित हो रहे हैं.
Advertisement
दिल्ली चुनाव: क्या कहती है केजरीवाल-मनोज तिवारी की कुंडली?
  • 16/16
ज्योतिषियों के अनुसार, बीजेपी से डॉ. हर्षवर्धन की कुंडली सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. ग्रहों के अनुसार विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन मनोज तिवारी से ज्यादा प्रभावशाली साबित हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement