scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क

कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 1/8
कोरोना वायरस चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है. लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वाराणसी में भगवान पर भी कोरोना के असर का डर है, इसलिए लोगों ने जारूकता के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिया है.

Photo: ANI
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 2/8
समाजसेवी रवीन्द्र त्रिवेदी ने अपने साथियों के साथ वाराणसी के प्रहलाद घाट पर बने प्रह्लादेश्वर मंदिर में शिवलिंग को मास्क से ढक दिया है. साथी ही मंदिर के बाहर भी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया गया है कोरोना वायरस चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 3/8
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना वायरस से भगवान को भी खतरा है इसलिए उन्हें भी मास्क पहना दिया गया है.

Photo: ANI
Advertisement
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 4/8
समाजसेवी रवीन्द्र त्रिवेदी ने अपने साथियों के साथ वाराणसी के प्रहलाद घाट पर बने प्रह्लादेश्वर मंदिर में शिवलिंग को मास्क से ढक दिया है और मंदिर के बाहर भी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया गया है.

Photo: Ians
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 5/8
इसमें लिखा है कि मंदिर में आने वाले भक्तों से अपील है कि वह मूर्तियों को न छुएं और फिलहाल दूर से ही पूजा करें. यहां लोगों ने मंदिर की मूर्तियों और खासकर शिवलिंग को मास्क पहनाया है.

Photo: ANI
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 6/8
पुजारी मुन्ना तिवारी ने बताया, 'जिस प्रकार जाड़े में भगवान को कम्बल, गर्मी में पंखा-एसी का इस्तेमाल करते हैं. ठीक उसी तरह जागरुकता के लिए भगवान को भी मास्क पहनाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 7/8
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस तेजी से दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गई है, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से भगवान को भी खतरा! भक्तों ने पहना दिया मास्क
  • 8/8
भारत भी घातक वायरस से अछूता नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश, जम्मू, तेलांगना, दिल्ली आदि राज्यों में संदिग्ध सामने आने के बाद लोगों में साफतौर से इसका खौफउ दिख रहा है.
Advertisement
Advertisement