scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 1/12
मेष-
व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली होगी. धनार्जन होगा. चोट व रोग से बचें. व्यवसाय ठीक चलेगा. मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएंगे. आमदनी में सुधार होगा. व्यापारिक स्थायित्व बढ़ेगा. मांगलिक उत्सवों में भाग लेंगे.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 2/12
वृष-
कार्यप्रणाली में सुधार होगा. नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. जोखिम के कामों से दूर रहें. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण, पदोन्नति के योग हैं. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 3/12
मिथुन-
तीर्थदर्शन हो सकता है. महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा. प्रसन्नता रहेगी. संतान पक्ष की चिंता रहेगी. समस्याओं का हल ढूंढ सकेंगे. कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. क्रोध-चिड़चिड़ाहट से कार्य नहीं करें.

Advertisement
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 4/12
कर्क-
जल्दबाजी न करें. विवाद से बचें. पुराना रोग उभर सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. सोच-विचार के अनुरूप स्थितियां रह पाएंगी. व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं. परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 5/12
सिंह-
यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे. धनार्जन होगा. मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी. आर्थिक स्थितियां विशेष लाभप्रद बन पाएंगी. दांपत्य जीवन संतोषप्रद रहेगा. व्यर्थ लोभ-लालच नहीं रखें.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 6/12
कन्या-
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त संभव है. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे. महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएंगे. नए कार्यों की योजना बनेगी. आशानुरूप लाभ होने के योग हैं.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 7/12
तुला-
चोट व रोग से बचें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. निवेशादि लाभप्रद रहेंगे. परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी. आमदनी से अधिक व्यय न करें. अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 8/12
वृश्चिक-
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. दु:खद समाचार मिल सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा. व्यावहारिक परेशानियां रहेंगी. छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएं विचलित रखेंगी. व्यापारिक असंतोष रहेगा.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 9/12
धनु-
प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. लाभ होगा. दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा. पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है. रुके कार्यों की चर्चा होगी. संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
Advertisement
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 10/12
मकर-
अतिथियों का आवागमन रहेगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. बेचैनी रहेगी. मान बढ़ेगा. झंझटों में न पड़ें. सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा. अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं. संतान की चिंता रहेगी. सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना होगा. पारिवारिक कामकाज स्थगित रहेंगे.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 11/12
कुंभ-
महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है. मनोरंजक यात्रा होगी. निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. प्रमाद न करें. व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है. कामकाज में मन लगेगा. निजी कार्यों में सावधानी, सतर्कता रखें. रुका पैसा प्राप्त होगा.
जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार
  • 12/12
मीन-
कुसंगति से बचें. यात्रादि में जोखिम न लें. लेन-देन में सावधानी रखें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. धैर्य रखें. आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है. साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है. दूसरों के कहने में नहीं रहें. व्यापार मध्यम रहेगा.
Advertisement
Advertisement