scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: मई का दूसरा सप्ताह आज से शुरू, इन 4 राशियों के लिए शुभ रहेगा

Weekly Rashifal: मई का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 6 मई से 12 मई तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal: मई का दूसरा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 6 मई से 12 मई तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत वैशाख अमावस्या और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों से होने वाली है. इस सप्ताह मिथुन, कन्या, धनु, कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. ॉ

1. मेष- सप्ताह की शुरुआत में काफी व्यस्तता दिख रही है. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है. इस सप्ताह स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचाव करें. 

2. वृष- सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. पारिवारिक समस्याएं चिंताएं बढ़ा सकती हैं. धन आगमन तो होगा, पर काम का दबाव बहुत रहेगा. सप्ताह के मध्य से रुके हुए काम बनने लगेंगे. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. 

3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत से मानसिक तनाव कम होगा. धन की स्थिति और करियर की समस्या दूर होगी. परन्तु अपने स्वभाव और जीवनचर्या पर ध्यान दें. इस सप्ताह किसी भी तरह के निर्णयों में जल्दबाजी न करें. छोटी मोटी स्वास्थ्य की समस्या होने पर भी लापरवाही न करें. 

Advertisement

4. कर्क- सप्ताह की शुरुआत में व्यस्तता बढ़ी रहेगी. प्रेम और विवाह के मामलों में तेजी आएगी. परिवार में वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखना लाभकारी होगा. इस सप्ताह करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. 

5. सिंह- सप्ताह की शुरुआत उत्तम दिखाई दे रही है. करियर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होता जाएगा. पारिवारिक समस्याएं हल होती दिख रही हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में विवाद और क्रोध से बचें. इस सप्ताह थोड़ा संतान को देना जरुरी रहेगा. 

6. कन्या- कन्या राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ मामलों में लाभ होगा. इस सप्ताह कन्या राशि के लोगों में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

7. तुला- सप्ताह की शुरुआत में ही यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर और धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. परन्तु वाहन चलाने और पारिवारिक मामलों में सावधानी रखें. स्थान परिवर्तन के बारे में इस समय विचार कर सकते हैं.

8. वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी व्यस्तता दिख रही है. नौकरी या कारोबार में बड़े निर्णय ले सकते हैं. साझेदारी और रिश्तों के मामले में सावधानी रक्खें. परिवार का सहयोग और धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी.

Advertisement

9. धनु- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शानदार है. तमाम रुके हुए काम पूरे होंगे, मन प्रसन्न होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी, करियर में सम्मान बढ़ेगा.

10. मकर- सप्ताह की शुरुआत में अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. बढ़ती जिम्मेदारियों को लेकर परेशान न हों. करियर और धन के मामले में स्थिरता बनी रहेगी. इस समय संपत्ति सम्बन्धी कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता है.

11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ के योग बन रहे हैं. धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. शिक्षा प्रतियोगिता और रोजगार के कार्यों में व्यस्तता रहेगी. काम की अधिकता से थोड़ी परेशानी हो सकती है.

12. मीन-  सप्ताह की शुरुआत में ही कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा. स्थान परिवर्तन या संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर धन और करियर की स्थिति अनुकूल रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement