Weekly Rashifal: नया सप्ताह 27 फरवरी से 05 मार्च तक रहेगा. इसी दौरान मार्च का पहला सप्ताह भी शुरू हो जाएगा. ज्योतिष के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग अलग होता. सप्ताह की शुरुआत में ही बुध राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. धैर्य रखिएगा. कोई भी कार्य जल्दबाजी में नहीं करना है. किसी भी बात में लोगों से उलझना नहीं है. दिमाग को शांत रखना है. इस समय भाग्य का सहयोग आपके साथ रहेगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. काम का बोझ ज्यादा आ सकता है. आपका धन अटक सकता है. ये सप्ताह शिक्षा से जुड़े मामलों में अच्छे फल लेकर आएगा. छोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
2. वृष- वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान देंगे. प्रतिभा से लक्ष्यों को पाएंगे. रिश्तों का सम्मान करें. खर्च पर ध्यान दें. वीकेंड उम्मीद के अनुरूप रहेगा. आत्मविश्वास और धैर्य में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक लाभ हो सकता है.
3. मिथुन- तनाव में आने से बचें. सबसे बनाकर चलें. पेशेवरता बनाए रखें. सफेदपोशों से सावधान रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे. पुराने मामलों में सक्रियता आ सकती है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. खानपान अच्छा रहेगा. यात्रा की संभावना बन रही है.
4. कर्क- कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. रुके हुए काम पूरे होंगे, पर थोड़ा तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य की समस्या तथा दुर्घटनाओं से बचाव करें. सप्ताह के मध्य में पारिवारिक विवादों का ध्यान रखें. सप्ताहांत में किसी धार्मिक स्थान पर जाने के योग हैं. मंगलवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम होगा.
5. सिंह- सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. संपत्ति और निवेश के मामलों में सावधानी रखें. व्यर्थ के विवाद और खराब स्वभाव से बचाव करें.
6. कन्या- सप्ताह की शुरुआत में संतान पक्ष की चिंता हो सकती है. हालांकि धन और करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. स्थान परिवर्तन और संपत्ति क्रय की योजना बना सकते हैं. सप्ताह के अंत में किसी मनोरंजक कार्य में व्यस्त रहेंगे.
7. तुला- तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा परिणाम लेकर आएगा. तुला राशि वालों को इस सप्ताह लेनदेन में मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में पद में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस की दृष्टि से भी आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में अच्छा पद प्राप्त होगा. करियर के सिलसिले में विदेश यात्रा संभव है.
8. वृश्चिक- नए लोगों से सहजता रखें. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. परिवार के प्रति रुझान बढ़ेगा. जीवन साथी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. सेवा और सत्कार की भावना रहेगी. न्यायिक मामलों को अनदेखा करें. महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी से बचें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. रिश्तों का सम्मान रखें. बहस विवाद टालें.
9. धनु- सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. करियर में काफी व्यस्तताएं बनी रहेंगी. किसी लम्बी यात्रा की संभावना है, इससे लाभ होगा. नए पद प्रतिष्ठा का लाभ हो सकता है. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें, चोट से बचें. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
10. मकर- चुनौतियों पर डटे रहने का संकेतक सप्ताह सहज रहने पर जोर देने वाला है. रक्त संबंधों में तनाव आ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में अड़चन अनुभव कर सकते हैं. खानपान का ध्यान रखें. स्वास्थ्य सलाहों की अनदेखी से बचें. गोपनीयता का ध्यान रखें. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधनी बरतें. मध्य में अहम से बचें. अपनों की सुनें. सुख सुविधाओं पर फोकस रहेगा. देर तक जागने से बचें.
11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ की चिंताएं हो सकती हैं. काम के दबाव से परेशानी होती दिख रही है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा, मन ठीक होगा. करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. किसी नए काम की शुरुआत की तरफ जा सकते हैं. बुधवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
12. मीन- करियर कारोबार में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. धन खर्च ज्यादा हो सकता है. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. इस हफ्ते बजट बनाकर चलें.