scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: अप्रैल का पहला सप्ताह आज से शुरू, मिथुन समेत इन 3 राशियों को होगा लाभ

Weekly Rashifal: अप्रैल का पहला सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal: अप्रैल का पहला सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शीतला अष्टमी, पापमोचिनी एकादशी, शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत जैसे त्योहारों से होने वाली है. इस सप्ताह मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

1. मेष- यह सप्ताह मेष वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह मेष वालों को परिवार का साथ प्राप्त होगा. गृहस्थ जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में भी तरक्की पाएंगे.   

2. वृष- इस सप्ताह वृष वालों मिलाजुला रहेगा. जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनेस कर रहे लोगों को तरक्की प्राप्त होगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. 

3. मिथुन- यह सप्ताह मिथुन वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह अच्छी डील हो सकती है. 

4. कर्क- इस सप्ताह कर्क राशि वालों के जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन की बचत में सफलता प्राप्त करेंगे. नौकरी में थोड़ी समस्या आ सकती है. बिजनेस में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. 

Advertisement

5. सिंह- सिंह वाले इस सप्ताह थोड़ा तनाव महसूस करेंगे. सेहत का ख्याल रखना होगा. आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है. बिजनेस में लाभ होगा. 

6. कन्या- कन्या वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. सभी कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आय के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. 

7. तुला- यह सप्ताह आपके लिए खास रहेगा. आप जो अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. रुका हुआ धन आपको प्राप्त होगा. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. 

8. वृश्चिक- वृश्चिक वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. विदेश जाने के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. बिजनेस लाभदायक रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. 

9. धनु- धनु वालों की आर्थिक स्थिति इस सप्ताह अच्छी रहेगी. जीवन साथी का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. पैतृक संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. 

10. मकर- इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. आय अधिक होगी. बिजनेस में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. 

Advertisement

11. कुंभ- कुंभ वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. आय में बढ़ोतरी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. तरक्की के अवसर मिलेंगे. सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है. 

12. मीन- इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन की सभी अड़चनें समाप्त हो जाएंगी. सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी कर रहे लोगों को तरक्की प्राप्त होगी. व्यवसाय में नई डील प्राप्त होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement