scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 6 फरवरी 2024: पदोन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है, दिन शुभ रहेगा

Tarot horoscope 6 फरवरी 2024: आपको आपकी उम्मीद के विपरीत पदोन्नति के साथ आपको एक नई परियोजना में उच्च पद पर नियुक्त कर दिया गया है. आप उत्साहित हैं, इस समाचार से. आप अपने परिजनों के साथ मिलकर धार्मिक आयोजन करने की तैयारी कर रहे है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

मीन (Pisces):-
Cards:- Eight of wands

आप जल्द ही किसी शुभ समाचार को प्राप्त करने वाले है. आपने किसी घर के लिए कुछ धन निवेश किया था. आपको उस घर की प्राप्ति की सूचना मिलने वाली है. आप और आपके परिजन काफी प्रसन्न है. काफी लंबे इंतजार के बाद आपको ये मौका मिलने जा रहा है. आपकी नौकरी में पदोन्नति की चाह रखते आए है. आपको इंतजार था,  कि अब आपका नाम पदोन्नति सूची में आए, पर आपको किसी कारणवश उम्मीद नहीं थी.

आपको आपकी उम्मीद के विपरीत पदोन्नति के साथ आपको एक नई परियोजना में उच्च पद पर नियुक्त कर दिया गया है. आप उत्साहित हैं, इस समाचार से. आप अपने परिजनों के साथ मिलकर धार्मिक आयोजन करने की तैयारी कर रहे है. आपके परिजनों ने एक अच्छा रिश्ता आपके लिए तलाश किया है. आप सब सहमत है, इस रिश्ते से. पर अभी तक सामने वाले पक्ष ने अपनी सहमति नही दी है. जल्द ही वह से सहमति के साथ शगुन भी मिलता नजर आ रहा है दोनों परिवार इस रिश्ते से काफी प्रसन्न है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement