scorecardresearch
 

कभी नाइट क्लब में बाउंसर हुआ करते थे पोप फ्रांसिस, जानें कितने संघर्षों में बीता जीवन

पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल यानी आज सुबह वेटीकन सिटी के सेंट मार्था हाउस में निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से पोप फ्रांसिस बीमार चल रहे थे. लेकिन, आप ये बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि पोप बनने से पहले पोप फ्रांसिस का पेशेवर जीवन बहुत ही दिलचस्प रहा है जिसमें से उनका सबसे अलग काम नाइट क्लब के बाउंसर का था.

Advertisement
X
पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने आज 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी के सेंट मार्था हाउस में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ समय से पोप फ्रांसिस बीमार चल रहे थे. इसी साल फरवरी में पोप फ्रांसिस को फेफड़ों की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था. 38 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले ही डिस्चार्ज किया गया था.

अक्सर कोई धर्मगुरु या पोप अपना पूरा जीवन चर्च की सेवा में समर्पित कर देता है, लेकिन पोप फ्रांसिस का जीवन ऐसा नहीं था. पेशेवर मोर्चे पर उनके जीवन में इतने उतार-चढ़ाव थे, जो किसी को भी हैरान कर देंगे. बहुत से लोगों को शायद ये मालूम न हो कि पोप फ्रांसिस ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु होने से बहुत पहले नाइट क्लब में एक बाउंसर की जॉब भी कर चुके थे. तब वो पोप फ्रांसिस नहीं, बल्कि जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो के नाम से जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: कभी LGBTQ पर खुलकर बोले, कभी मुस्लिमों के धोए पैर... पोप फ्रांसिस थे वाकई सबसे अलग

क्यों करनी पड़ी नाइट क्लब में बाउंसर की जॉब?

दरअसल, पोप फ्रांसिस का जन्म अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के शहर में हुआ था. इसी जगह उन्होंने एक नाइट क्लब में बाउंसर की जॉब की थी. साल 2013 में एक इटैलियन न्यूजपेपर 'गजेटा डेल सुद' ने इस पर एक आर्टिकल भी छापा था. इसमें बताया गया था कि शुरुआत में पोप फ्रांसिस की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. और अपने विद्यार्थी जीवन में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नाइट क्लब में बाउंसर की जॉब की थी.

Advertisement

इसी वर्ष एक अमेरिका के एक बड़े समाचार पत्र ने भी पोप फ्रांसिस के शुरुआती जीवन को लेकर एक आर्टिकल छापा था. इसमें बताया गया था कि धर्मगुरु बनने से पहले पोप फ्रांसिस कौन-कौन सी नौकरियां कर चुके थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पोप फ्रांसिस ने नाइट क्लब में जॉब के अलावा केमिकल लैब और स्कूल में पढ़ाने का भी काम किया. इतना ही नहीं, अपने संघर्ष के दिनों में पोप फ्रांसिस को सफाई कर्मचारी का भी काम करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: पिज्जा, आइसक्रीम, चाय...88 साल के पोप फ्रांसिस को खाने में पसंद थीं ये चीजें

पोप फ्रांसिस ने इन सामाजिक मुद्दों को उठाया

साल 2013 में पोप बेनेडिक्ट (XVI) के इस्तीफे के बाद इतिहास में पहले लैटिन अमेरिका से कोई शख्स पोप बना. पोप फ्रांसिस ने थोड़े ही समय में अपनी साधारण जीवनशैली से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. उन्होंने हमेशा दूसरे धर्मों को सम्मान देने की भी बात कही. पोप फ्रांसिस ने एक दशक से भी ज्यादा समाज के कई अहम मुद्दों जैसे LGBTQ, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक अस्थिरता पर भी खुलकर बात की. हालांकि उनके कुछ सुधारों को लेकर कई वर्गों ने उनका विरोध भी किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement