scorecardresearch
 

Diwali 2024: इस दिवाली से अगली दिवाली तक इन राशियों को होगा लाभ, बरसेगा धन

Diwali 2024: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिवाली यानी दिवाली 2024 से अगली दिवाली 2025 कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाली है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement
X
दिवाली 2024 राशिफल
दिवाली 2024 राशिफल

Diwali 2024: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो, दिवाली 2024 से दिवाली 2025 तक कुछ राशियों को बहुत ही तगड़ा लाभ होने जा रहा है, साथ ही ये समय शुभ भी माना जा रहा है. तो ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि दिवाली 2024 से दिवाली 2025 तक का राशिफल सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

1. मेष- मेष राशि के दूसरे घर में बृहस्पति और 11 वें घर में शनि देव बैठे हुए हैं. मेष राशि वालों की प्रॉपर्टी के मामले में इस दिवाली से अगली दिवाली लाभ होगा. इनकम अप्रैल 2025 से ओर बढ़ेगी. करियर के लिहाज से समय अच्छा रहेगा. नौकरी में तरक्की होगी. व्यापार करने वाले लोगों को सर्विस से संबंधित व्यापार में ज्यादा लाभ होगा. अनजान लोगों के साथ बड़ी डील करने से बचना होगा.

रिश्ते- इस दीपावली से अगली दीपावली तक रिश्तेदारों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे. परिवार में शुभ कार्य होंगे.

सेहत- सेहत के लिहाज से इस दिवाली से अगली दिवाली तक का समय अच्छा रहेगा. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सात्विक भोजन करने की सलाह से आगे सेहत की स्थिति बेहतर रहेगी. अपने खानपान का ख्याल रखें.

Advertisement

उपाय- पूरे साल प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार के दिन लाल फल का दान करें. 

2. वृष- वृष राशि में बृहस्पति बैठे हुए हैं और 10वें घर में शनि देव बैठे हुए हैं. इस दीपावली से अगली दीपावली तक का समय वृष राशि वालों के लिए धन लाभ कराने वाला होगा. आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरी में स्थिरता रहेगी. धैर्य से काम करने का समय होगा. व्यापार में धीरे-धीरे तरक्की होगी. नैतिकता से भरा जीवन रहेगा. कामकाज के साथ साथ सामाजिक कार्यों में मन लगेगा.

रिश्ते- रिश्तों में मधुरता बढ़ेगा. जल्दबाजी में फैसले करने से बचना होगा. आपका व्यवहार आपके रिश्तों की धुरी होगा. अच्छा सोचें और अच्छे कार्य करें. परिवार को समय दें.

सेहत- सेहत ठीक रहेगी. इनफेशन वाली बीमारियों से बचने की सलाह है. बाजार का भोजन ना करें.

उपाय- पूरे साल मां दुर्गा की पूजा करें.

3. मिथुन- मिथुन राशि से 12वें घर में बृहस्पति और 9वें घर में शनि देव बैठे हुए हैं. इस दीपावली से अगली दीपावली तक मिथुन राशि वालों के लिए भाग्य को बढ़ाने वाला समय होगा. कहीं दूर से रोजगार के ऑफऱ मिलेंगे. अपने खर्चों को कंट्रोल करने का समय होगा. कामकाज में सफलता मिलेगी. भाग्य का सपोर्ट प्राप्त होगा. व्यापार में ध्यान देने का समय होगा. आलस्य छोड़कर काम करने का समय होगा.

Advertisement

रिश्ते- रिश्तों की स्थिति इस दीपावली से अगली दीपवाली तक रिश्तों में तनाव को बढ़ने ना दें. वाणी पर नियंत्रण रखने का समय होगा. परिवार में प्रेम भाव बढ़ाने का प्रयास करें.

सेहत- अपने सेहत का ध्यान रखना होगा. अपने खान-पान को लेकर पूरे साल सावधान रहें. छोटे रोगों को हल्के में ना लें.

उपाय- पूरे साल बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं

4. कर्क- कर्क राशि से 11वें घर में बृहस्पति और 8वें घर में शनिदेव बैठ हुए हैं  इस दीपावली से अगली दीपावली तक कर्क राशि वालों को धन लाभ के अवसर मिलेंगे. आगे आने वाले महीनों में आपकी इनकम बढ़ेगी. करियर के लिहाज से समय अच्छा होगा. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा. व्यापार धन की स्थिति बेहतर होगी. रिसर्च से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

रिश्ते- रिश्तों को चलाने के लिए विनम्रता जरूरी होगी. इगों से बचने की सलाह है. परिवार से आपको सपोर्ट मिलेगा.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. फैटी चीजें खाने से बचें. प्रतिदिन योग करें

उपाय- पूरे साल ऊं नमः शिवाय मंत्र का 11 माला जाप करें

5. सिंह- सिंह राशि से 10वें घर में बृहस्पति और 7वें घर में शनिदेव बैठ हुए हैं  इस दीपावली से अगली दीपावली तक सिंह राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. नौकरी करने वालों को तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार करने वालों को बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. धैर्य से काम करने का समय होगा. कार्यों में यदि बीच में रुकावटें आएं तो घबराएं नहीं.

Advertisement

रिश्ते- रिश्तों में उतार-चढ़ाव वाला समय होगा. अपने मन की बात स्पष्ट रूप से परिवार वालों के समाने रखें. जल्दबाजी में फैसले करने से बचें.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. अपनी दिनचर्या को हमेशा अच्छा रखें. आलस्य से बचने की सलाह है

उपाय- प्रतिदन भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. रविवार के दिन गुड़ का दान करें

6. कन्या- कन्या राशि से 9वें घर में बृहस्पति और छठे घर में शनिदेव बैठ हुए हैं  इस दीपावली से अगली दीपावली तक भाग्य का सपोर्ट आपको मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. नौकरी करने वाले लोगों को करियर आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. व्यापार के लिए समय उत्तम होगा. स्थिति बेहतर रहेगी. रुके हुए काम बनेंगे. कोर्ट केस में सफलता मिलेगी. तेजी से काम करने का समय होगा.

रिश्ते- परिवार के साथ रिश्तों की स्थिति और अच्छी होगी. आपका परिवार आपको सपोर्ट करेगा. कोई भी बड़ा फैसला करते समय परिवार की सलाह अवश्य ले लें.

सेहत- सेहत आपकी अच्छी रहेगी. आलस्य को अपने ऊपर हावी ना होने दें. प्रतिदिन योग करें

उपाय- प्रतिदिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.

7. तुला- तुला राशि से 8वें घर में बृहस्पति और 5वें घर में शनिदेव बैठ हुए हैं इस दिवाली से अगली दिवाली तक योजना बना कर काम करना होगा. नौकरी करने वाले लोगों को रिसर्च से जुड़े काम में सफलता मिलेगी. व्यापार में हर काम सावधानी से करना होगा. संतान को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कोई भी फैसला जल्दबाजी में करे से बचना होगा

Advertisement

रिश्ते- अपने रिश्तों को संभालने का समय होगा. ससुराल वालों से अनबन हो सकती है. घर परिवार में अपनी बात विनम्रता से रखने से लाभ होगा.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. इनफेक्शन से बचने की समय है. अपने खान-पान का ख्याल रखें

उपाय- प्रतिदन भगवान कृष्ण की पूजा करें.

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि से 7वें घर में बृहस्पति और चौथे घर में शनिदेव बैठ हुए हैं. भाग्य का साथ आपको मिलेगा नौकरी करने वाले लोगों का प्रमोशन होगा. कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा. व्यापार करने वाले लोगों धन लाभ बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. उन्नति के अवसर आगे आने वाले महीनों में मिलेंगे. आपकी नेतृत्व और बढ़ेगी.

रिश्ते- परिवार में प्रेम बढ़ेगा. रिश्तेदारों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा. घरवालों की बात मानने से लाभ होगा.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. मिर्च मसाले वाली चीजें खाने से बचें. नशे से दूर रहने की सलाह है.

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार के दिन गुड़ दान करें

9. धनु- धनु राशि से छठे घर में बृहस्पति और तीसरे घर में शनिदेव बैठ हुए हैं. इस दिवाली से अगली दिवाली तक धनु राशि वाले जो लोग नौकरी करते हैं अपने काम में लापरवाही से बचें. आपके मित्र आपको सपोर्ट करेंगे. व्यापार में उधार लेनदेन से बचने की समय है. धन संबंधि फैसले सोच समझ कर करें. किसी भी काम को टालने से बचें. किसी लड़ाई झगड़े में ना उलझें. संभल कर काम करने का समय होगा.

Advertisement

रिश्ते- परिवार को और समय देना होगा. रिश्तेदारों से ज्यादा दूरी ना बढ़ने दें. मेलमुलाकात समय-समय पर करते रहें. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा.

सेहत- सेहत पर ध्यान देने का समय होगा. फैटी चीजें और ज्यादा मीठी चीजें खाने से बचें. सुबह जल्दी उठकर योग करें. आलस्य से बचें.

उपाय- गुरुवार को व्रत रखें. पीली मिठाई का दान करें. प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाएं.

10. मकर- मकर राशि से 5वें घर में बृहस्पति और दूसरे घर में शनिदेव बैठ हुए हैं. मकर राशि वालों के लिए इस दिवाली से अगली दिवाली तक का समय तरक्की दिलाने वाला होगा. जो लोग नौकरी करते हैं उनका प्रमोशन होगा. धन की स्थिति बेहतर होगी. जो लोग व्यापार करते हैं आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और व्यापार आगे बढ़ेगा. योजना बना कर काम करने का समय होगा. संतान का भविष्य अच्छा रहेगा. धीरे-धीरे उन्नति होती चली जाएगी. किसी काम को टालने से बचना होगा.

रिश्ते- परिवार में बातचीत के जरिए समस्याएं हल करें. रिश्तों में दूरियां ना बढ़ने दें. कटु वाणी का प्रयोग करने से बचें.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. फास्ट फूड का सेवन करने से बचें. अपने खान-पान का ख्याल रखें.

उपाय - भगवान शिव को प्रतिदिन जल अर्पित करें

11. कुंभ- कुंभ राशि से चौथे घर में बृहस्पति और कुंभ राशि में ही शनिदेव बैठ हुए हैं. इस दिवाली से अगली दिवाली के बीच प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ होगा. परिवार की भलाई के लिए काम करने में सफल होंगे. नौकरी करने वाले लोगों को मेहनत का फल मिलेगा. इगों से बचने की समय है. व्यापार करने वाले लोग व्यापार से जुड़े फैसले सोच समझ कर करें. व्यापार में धन लगाने से पहले रिसर्च जरूर कर लें. किसी भी काम में बहुत देरी करने से बचें. समय पर अपने कार्य पूरे करें. कहीं आने जाने में बहुत देरी ना करें.

Advertisement

रिश्ते- रिश्तेदारों से बातचीत धैर्य से करें. जल्दबाजी में कटु बात करने से बचें. नए रिश्ते बनेंगे उन्हें लंबे समय तक चलाने का प्रयास करें. परिवार को और समय दें.

सेहत- अपनी सेहत का ख्याल रखें. खान-पान को बिगड़ने ना दें. नशे से बचने की सलाह है.

उपाय- प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाएं.

12. मीन- मीन राशि से तीसरे घर में बृहस्पति बैठे हुए हैं और मीन राशि से 12वें घर में शनिदेव बैठ हुए हैं. इस दिवाली से अगली दिवाली तक धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. आलस्य की वजह से किसी काम को छोड़े नहीं. अपने मन को स्थिर रख कर काम करना होगा. नौकरी करने वाले लोग जल्दबाजी में फैसले करने से बचें. व्यापार करने वाले लोग निवेश बढ़ाने से पहले सोच समझ कर फैसले करें. किसी भी काम को बीच में ना छोड़े. लगातार मेहनत करने से अच्छा परिणाम आपको मिलेगा. समय आपके लिए अनुकूल है

रिश्ते- रिश्तों में इगो को हावी ना होने दें. कठोर वाणी का प्रयोग करने से बचें. बातचीत से समस्या को हल करने की कोशिश करें.

सेहत- सेहत आपकी ठीक रहेगी. पेठ में गैसे बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने से बचें. प्रतिदिन सुबह जल्दी उठ कर योग जरूर करें.

उपाय- प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement