scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

भूलकर भी ना करें ये 5 काम, सुख-समृद्धि में आती है बड़ी रुकावट

व्यक्ति के स्वभाव1
  • 1/10

व्यक्ति कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिसकी वजह से घर का माहौल खराब हो जाता है. ये खराब आदतें कभी-कभी घर में अशुभता लेकर आती हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं व्यक्ति की उन आदतों के बारे में जो घर की शांति में बाधा डालती हैं और इसकी वजह से घर में हमेशा तंगहाली बनी रहती है.

photo credit- pixabay

चीखने-चिल्लाने
  • 2/10

अगर आप अपने घर में चीखते-चिल्लाते हैं तो इससे घर की तरंगें खराब होती हैं और इसकी वजह से घर में हमेशा ही अशांति का माहौल बना रहता है. घर में चीखने-चिल्लाने से घर में अशुभता आती है. अपनी बात शांति से रखें और अपने व्यवहार में सुधार लाएं. इन आदतों को सुधारने से आपके घर में शुभता आएगी.

photo credit- pixabay

घर में बड़ों के साथ गलत व्यवहार
  • 3/10

घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार ना करने से भी घर में अशुभता आती है. अगर आप अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में घर में नकारात्मक माहौल बनता है. इसका असर आपके तरक्की के रास्ते पर भी पड़ता है.

photo credit- pixabay

Advertisement
पत्नी के साथ
  • 4/10

अगर आप अपने घर की महिलाएं जैसे माता, बहन, पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं रखते हैं या उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं, इससे भी घर में अशुभता आती है. इसके अलावा, ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ती है.

photo credit- pixabay

 बच्चे
  • 5/10

अगर आप अपनी किसी परेशानी को हटाने के लिए घर के बच्चों को मारते हैं या उन पर चिल्लाते हैं तो इससे भी घर में अशुभता आती है. अपनी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए बच्चों पर हाथ उठाने से बचें.

 

पानी की बर्बादी
  • 6/10

घर में पानी की बर्बादी ना करें. पानी की बर्बादी करने से भी घर में कंगाली आती है. ऐसा करने से पैसा भी पानी की तरह घर से चला जाता है. इसलिए घर में शुभता लाने के लिए पानी की बर्बादी से बचें.

photo credit- pixabay

पूजा-पाठ
  • 7/10

इन उपायों से होगा लाभ- सप्ताह में एक बार घर में कोई धार्मिक आयोजन करें. घर के सभी लोग एक साथ बैठकर सुंदरकाण्ड का पाठ या पूजा-पाठ कर सकते हैं. इसके अलावा, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ या भजन-कीर्तन कर सकते हैं. ऐसा करने से घर में शुभता आती है.

photo credit- pixabay

साफ-सफाई
  • 8/10

घर की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. घर में गंदगी होने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है. इसलिए घर का साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें.

photo credit- pixabay

पूजा-उपासना
  • 9/10

घर में पूजा का स्थान जरूर बनाएं. सुबह और शाम दोनों समय पूजा-उपासना जरूर करें. शाम के समय में भी दीपक जलाकर पूजा करने से घर में शुभता आती है.

photo credit- pixabay

Advertisement
तेल का दीपक
  • 10/10

शनिवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी लाभ होता है. इसके अलावा, अपने घर के पूजा स्थान में या लिविंग रूम में सफेद गाय या सफेद हाथी की मूर्ती रखने से भी घर में शुभता आती है.

photo credit- pixabay

Advertisement
Advertisement