scorecardresearch
 

राजस्थान में आज नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप डीलर्स की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी

पेट्रोल पंप संचालकों का सीधे तौर पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप है कि पड़ोसी राज्य पंजाब और गुजरात के मुकाबले राजस्थान में सरकार पेट्रोल और डीजल पर अधिक वेट वसूल रही है. राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आह्वान किया गया है कि 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

Advertisement
X
Petrol Pumps Strike in Rajasthan (Symbolic Image)
Petrol Pumps Strike in Rajasthan (Symbolic Image)

राजस्थान में आज, 1 अक्टूबर को पेट्रोल नहीं मिलेगा. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है. राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आह्वान किया गया है कि 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. वेट (VAT) कम करने की मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सरकार फिर भी नहीं मानी तो 2 अक्टूबर से पेट्रोल पंप की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी.

बता दें कि 2 दिन पहले ही राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से जिला प्रशासन को सूचित किया गया था कि अभी तक वेट कम करने की मांग को लेकर सरकार द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया है. इसलिए राजस्थान के पूरे पेट्रोल पंप संचालक 1 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. 


दरअसल, एसोसिएशन की ओर से वेट कम करने समेत अन्य मांगें की जा रही हैं. इसके लिए 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई. हालांकि, 15 सितंबर को ही सरकार से बातचीत के दौरान मिले आश्वासन के बाद इस हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि पेट्रोल पंप संचालकों का सीधे तौर पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप है कि पड़ोसी राज्य पंजाब और गुजरात के मुकाबले राजस्थान में सरकार पेट्रोल और डीजल पर अधिक वेट वसूल रही है. इसलिए पेट्रोल पंप संचालक लगातार वेट कम करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. अब चुनाव को नजदीक देखते हुए पेट्रोल पंप संचालक लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. सरकार द्वारा वेट कम ना करने की स्थिति में पेट्रोल पंप संचालक आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement