scorecardresearch
 

Rajasthan: पानी की आड़ में करोड़ों का डीजल चोरी, सुरंग खोदकर पाइपलाइन से तेल निकालते थे जीजा-साले

जयपुर में जीजा-साले की जोड़ी ने किराए का मकान लेकर पानी की सप्लाई के नाम पर सुरंग खोदी और 25 फीट दूर HPCL की पाइपलाइन में सेंध लगाकर डीजल चोरी शुरू कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ा, जबकि मास्टरमाइंड समेत अन्य फरार हैं. गैंग लंबे समय से राजस्थान में तेल चोरी कर रहा था.

Advertisement
X
सुरंग खोदकर डीजल की चोरी
सुरंग खोदकर डीजल की चोरी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा-साले की जोड़ी ने मिलकर करोड़ों की डीजल चोरी की साजिश को अंजाम दिया. आरोपियों ने बगरू इलाके में किराए का मकान लिया और वहां मिनरल वाटर सप्लाई का दिखावा किया. लेकिन असल में मकान के अंदर जमीन के नीचे एक सुरंग खोदी गई थी.

यह सुरंग सीधे 25 फीट दूर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भूमिगत पाइपलाइन तक पहुंचती थी. वहां पाइपलाइन में छेद कर एक वाल्व लगाया गया, जिससे डीजल चोरी कर बाजार में बेचा जाने लगा. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब HPCL अधिकारियों ने पाइपलाइन में प्रेशर कम होने की शिकायत पुलिस को दी.

सुरंग बनाकर डीजल की चोरी 

पुलिस की स्पेशल टीम ने जब उस मकान पर छापा मारा, तो हैरान करने वाला खेल सामने आया. मौके से एक आरोपी राजेश उरांग को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता श्रवण सिंह और उसका साला धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू फरार हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस के अनुसार, यह गैंग कई वर्षों से जयपुर और अजमेर में इसी तरह सुरंग बनाकर तेल चोरी करता रहा है. इनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी केस दर्ज हैं. इस डीजल को सस्ते दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement